पैट कमिंस ने IPL 2024 ऑक्शन में तोड़े सारे रिकॉर्ड, काव्या मारन ने लुटाया पूरा पर्स, 20 करोड़ से ज्यादा की कीमत देकर RCB से छीनकर जोड़ा साथ

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sunrisers hyderabad bought pat cummins for 20 crore 50 lakh in ipl 2024 auction

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी-नीलामी 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में हो रही है.  333 खिलाड़ियों वाली इस नीलामी में, सभी अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी आगामी सीज़न के लिए अपने लक्षित खिलाड़ियों को खरीद रही हैं और जोड़ रही हैं.  इस कड़ी में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा लिया है. सनराइजर्स  ने कंगारू कप्तान को उनके बेस प्राइस से 10 गुना अधिक कि कीमत यानी  20.50 करोड़ रुपए पर अपने साथ जोड़ा है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया कप्तान आईपीएल के इतिहास के सबसे महेंगे खिलाड़ी बन गए है. आइए आपको पूरी जानकारी देते है..

 IPL 2024 Auction में पैट कमिंस पर हुई पैसों की बारिश

Pat Cummins

मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप 2023 के कारण पैट कमिंस ने आईपीएल 2023 में नहीं खेलने का फैसला किया था. इससे पहले वह केकेआर के लिए खेलते थे. इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2022 में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. अपनी पारी में उन्होंने 15 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से कुल 56 रन बनाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले सीज़न से नाम वापस ले लिया. लेकिन एक साल बाद वह आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction ) में फिर से वापसी करने जा रहे हैं.

इस दोरान वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते दिखाई देंगे. उन्हे srh ने आईपीएल कि सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है.  मालूम हो आईपीएल के इतिहास में सैम करन सबसे महेंगे खिलाड़ी थे. उन्हे पंजाब ने 2023 ऑक्शन 18 करोड़ कि कीमत पर अपने साथ जोड़ा था . लेकिन अब आईपीएल इतिहास में  कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी है. उन्हे srh ने 20.50 करोड़ कि राशि देकर अपने साथ जोड़ा है.

इन टीमों ने दिखाई रुचि

Pat Cummins

आपको बता दें कि कंगारू कप्तान पेट का ने वर्ल्ड कप फाइनल में भी काफी दमदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए. इस प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction )में सभी टीमें इस खिलाड़ी पर बोली लगाती नजर आई, जब पैट कमिंस का नाम आईपीएल 2024 की नीलामी में आया तो मुंबई इंडिया, पंजाब किंग्स आरसीबी ने  दिलचस्पी दिखाई. लेकिन अंत में srh ने 20.50 करोड़ कि बड़ी बोली लगाकर खरीद लिया है.

वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा रहा है पैट कमिंस का प्रदर्शन

इस अभियान में पैट कमिंस ने 11 मैचों में 34.33 की औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट से कुल 15 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

बेस प्राइस- 2 करोड़

मिलने वाली राशि- 20 करोड़, 50 लाख

खरीदने वाली टीम - सनराइजर्स हैदराबाद

ये भी पढ़ें : रूतुराज बने कप्तान, रिंकू उपकप्तान और अर्जुन को मिला डेब्यू का मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया का ऐलान

pat cummins Sunrisers Hyderabad IPL 2024 IPL 2024 Auction