Jasprit Bumrah: बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों का बोलबाला है। इससे श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका की पहली पारी में कुल 5 विकेट लिए। घरेलू सरजमीं पर बुमराह का यह पहला 5 विकेट हॉल है। बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दम पर कई दिग्गज क्रिकेटरों को अपना दीवाना बनाया है। बुमराह की तेज गेंदबाजी को देखकर अनुभवी सुनील गावस्कर भी उनकी गेंदबाजी के कायल हो गए हैं।
Jasprit Bumrah की गेंदबाजी के मुरीद हुए गवास्कर
सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा,
‘इतना हुनर, इतनी काबिलियत, खुद पर इतना विश्वास, वह हमेशा कल से अपने आप को बेहतर पाना चाहते हैं। इसलिए वह इतना सफल रहे हैं। बुमराह हर मैच में बेहतर होते गए हैं। हां, यह क्रिकेट करियर में होता है कि उनका भी बुरा दौर आ सकता है, लेकिन वह ऐसे गेंदबाज होंगें जिनका सामना विपक्षी टीम के बल्लेबाज नहीं करना चाहेंगे।’
'दूधिया प्रकाश में जब 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद आती है तो कभी-कभी बल्लेबाज को चुनना मुश्किल होता है, लेकिन दिन के समय यह इतना मुश्किल नहीं हो सकता। बुमराह के पास जो गति और विविधता है उसके चलते बल्लेबाज को खेलना आसान नहीं हैं। उनके पास वो क्षमता है जिससे सेट बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं। नई गेंद के जरिए आपसे बल्लेबाज को आउट करने की उम्मीद की जाती है क्योंकि एक गेंदबाज के रूप में यही आपकी ताकत है।'
दूसरे दिन ऐसा रहा Jasprit Bumrah का प्रदर्शन
भारत ने दूसरे दिन श्रीलंका के बचे हुए 4 विकेट महज 35 गेंदों पर आउट कर दिए। इनमें से दो विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम थे। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में आठवीं बार 5 विकेट लिए। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 120, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 113 और टी20 इंटरनेशनल में 67 विकेट चटकाए हैं।