सुनील नरेन की LIVE मैच में हो गई बेइज्जती, अंपायर ने इस शर्मनाक हरकत पर मैदान से निकाला बाहर, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sunil Narine की LIVE मैच में हो गई बेइज्जती, अंपायर ने इस शर्मनाक हरकत पर मैदान से निकाला बाहर, VIDEO वायरल

Sunil Narine: रेड कार्ड अक्सर फुटबॉल या हॉकी के खेल में दिखाया जाता है। इन दोनों खेलों में इसका मूल्या अधिक होता है। खिलाडी द्वारा खराब व्यवहार करने पर अम्पायर उसको रेड कार्ड दिखा मैदान से बाहर कर देता है। लेकिन क्रिकेट के खेल में ऐसा कभी नहीं देखा गया। लेकिन कैरेबियन प्रीमियर 2023 में पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया। यहीं पर क्रिकेट इतिहास में किसी खिलाड़ी को पहला रेड कार्ड दिखाया गया। सुनील नरेन (Sunil Narine) दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्हें रेड कार्ड दिखाया गया है।

Sunil Narine को मैदान से बाहर भेजा गया

 Sunil Narine , CPL 2023

दरसअल रविवार यानी 27 अगस्त को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मैच हुआ। वेस्टइंडीज के महान कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) को तीसरी बार ओवर-रेट पेनल्टी दी गई। मैदानी अंपायर ने रेड कार्ड दिखाने में एक पल भी बर्बाद नहीं किया। सुनील नरेन (Sunil Narine) , जो पहले ही चार ओवर का स्पेल पूरा कर चुके थे, बाहर चले गए और टीकेआर को 30-यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ दो फील्डर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

टीम के पास सिर्फ 10 खिलाड़ी मैदान में बचे

 Sunil Narine , CPL 2023

सीपीएल में नए धीमी ओवर गति नियम के तहत, यदि कोई टीम निर्धारित समय के भीतर एक ओवर पूरा करने में विफल रहती है, तो विपक्षी कप्तान एक खिलाड़ी का चयन करता है, जो शेष ओवरों के लिए बाहर रहता है। इसके अलावा सर्कल में 6 फील्डर हैं। सुनील नरेन (Sunil Narine) के बाहर होने के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के पास सिर्फ 10 खिलाड़ी बचे थे। हालांकि, टीम ने फिर भी 6 विकेट से मैच जीत लिया। बता दें कि ये पूरी घटना पारी के 19वें ओवर के दौरान हुई है। आखिरी ओवर में बोल्ड होने से पहले नरेन ने अपने चार ओवर का कोटा पूरा कर लिया था।

कीरोन पोलार्ड ने नाराजगी जताई

सुनील नरेन (Sunil Narine) को बाहर करने के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने जुर्माने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, "सच कहूं तो यह हमारी सारी मेहनत पर पानी फेर देगा।" हम मोहरे की तरह हैं और हम वही करेंगे जो हमसे कहा जाएगा।' हम यथासंभव तेज खेलेंगे। अगर आपको इस तरह के टूर्नामेंट में 30-45 सेकंड के लिए दंडित किया जाता है, तो यह बिल्कुल हास्यास्पद है।

ये भी पढ़ें : “वो टीम में शामिल होने लायक नहीं है…”, युजवेन्द्र चहल के खिलाफ पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला जहर, तो हरभजन सिंह ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Sunil Narine CPL 2023