"रन बनाए या नहीं.. कभी नहीं दिखते आउट ऑफ फॉर्म" IPL 2023 पहले सुनील नारायण ने रोहित शर्मा की तारीफों में बांधे जमकर पुल,

Published - 17 Sep 2022, 09:41 AM

sunil narine praises rohit sharma said never looks out of form

Sunil Narine: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ वक्त में उनकी बल्लेबाज़ी पर नजर डालें तो भले ही हिटमैन अच्छी शुरूआत कर रहे हैं लेकिन, एक बड़ी खेलने से चूक रहे हैं. लेकिन, इसी बीच वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने हिटमैन पर एक बड़ा बयान दिया है. आईपीएल 2023 से पहले उन्होंने भारतीय बल्लेबाज की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. सुनील नारायण (Sunil Narine) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.

रोहित शर्मा रन बनाए या नहीं कभी नहीं दिखते आउट ऑफ फॉर्म

Sunil Narine on Rohit Sharma

सुनील नारायण (Sunil Narine) ने पत्रकार विमल कुमार से रोहित शर्मा के बारे में बातचीत करते हुए काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा,

'रोहित एक क्वालिटी प्लेयर हैं. उनकी क्षमता पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता है. मुझे लगता है कि एक बार जब वह चल जाते है, तो वह देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक होते हैं. वह हमेशा फॉर्म में होते हैं. वह कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखते फिर चाहे वो रन बनाए या नहीं.'

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर ने कहा,

'रोहित उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं. उन्हें भारत के कप्तान के रूप में काफी सफलता मिली है. उनका आईपीएल रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है. उसका दिमाग काफी तेज है और वह खेल जीत रहे हैं.'

टी2 वर्ल्ड कप के लिए सुनील नारायण को टीम में नहीं मिली जगह

Sunil Narine

आपको बता दें कि सुनील नारायण का नाम ऐसे गेंदबाजो में लिया जाता है जिन्होंने अपनी मिस्ट्री के दम पर कईयों नचाया है मौजूदा दौर में भी वो दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग में कहर बरपा रहे हैं. आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स की ओर से काफी लंबे समय से नाराणयण जुड़े हुए हैं और सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं.

इसके अलावा बात करें सुनी नारायण (Sunil Narine) के इंटरनेशनल करियर की तो उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज की टीम से सिर्फ नारायण को ही नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का भी पत्ता का दिया है.

Tagged:

Rohit Sharma IPL 2023 Sunil Narine