T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. जिसकी शुरूआत जून में होने में होने जा रही है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करने जा रही है. इससे पहले अटकलो का बाजार गर्म है किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है और किन खिलाड़ियों का होगा पत्ता साफ?
रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ता मई के पहले सप्ताह में भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं. T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा के लिए आखिरी डेडलाइन 15 मई है. उससे पहले सभी टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान करना होगा. उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक प्लेयर ने खुद खेलने से इंकार कर दिया है.
T20 World Cup 2024 से इस प्लेयर ने खींचे अपने हाथ
- वेस्टइंडीज की टीम इस समय अपने बुरे दौर से गुजर रही है. सीनियर खिलाड़ी टीम में फूट की वजह से संन्यास ले चुके हैं जबकि कुछ प्लेयर टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. बता दें कि कैरेबियन टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 केे लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.
- लेकिन, वेस्टइंडीज अपने घर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सीधा एंट्री मिल गई है. इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि घातक ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं और टी20 विश्व कप में कैरेबियन टीम में नजर आ सकते हैं.
- उन्होंने इन सब कयासों का गलत साबित कर दिया है. सुनील नारेन ने इंस्टग्राम पोस्ट के जरिए बता दिया है कि वह टी20 विस्व कप में वापसी करने नहीं जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लिख लंबा-चौड़ा पोस्ट
आईसीसी इवेंट आते ही खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की खबसे सामने आने लगती है. हाल ही में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने संन्यास के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. इन दोनों प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन वेस्टइंडीज के घातक ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपना रूख सोशल मीडिया पर साफ कर दिया है. उन्होंने जानकारी सांझा करते हुए लिखा,
"मुझे आशा है कि आप सभी अच्छे और स्वस्थ्य हैं. मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं कि हाल ही में मेरे प्रदर्शन ने कई लोगों को सार्वजनिक रूप से मेरी रिटायरमेंट से बाहर आने और आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए प्ररित किया हैय
मैंने उस फैसले पर शांति बना ली है और हालांकि मैं कभी निराश नहीं होना चाहता, लेकिन वह दरवाजे अब बंद हो गए हैं और मैं उन लोगों का समर्थन करूंगा जो जून में वेस्टइंडीज के लिए मैदान में उतरेंगे.''
सुनील नारेन ने पिछले साल लिया था संन्यास
- वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने पिछले साल 23 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
- लेकिन, इन दिनों वह आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. गंभीर ने उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर यूज किया है. जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 109 रनों की विस्फोटक पारी भी खेली.
यह भी पढ़े: विराट कोहली सिर्फ इतनी गेंदों में T20 क्रिकेट में ठोक सकते हैं शतक, सौरव गांगुली का सनसनीखेज दावा