वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) बेहतरीन गेंदबाजी की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी बॉलिंग के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज रिस्क लेने से कतराते हैं. उसके वाबजूद भी नरेन 3 साल से वेस्टइंडीज की टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था. उसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया गया. हालांकि इस जांबाज खिलाड़ी ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Sunil Narine ने वापसी पर कही ये बात
सुनील नरेन (Sunil Narine) को आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में साल 2019 में भारत के खिलाफ खेलता हुए देखा गया था. साल 2011 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी वापसी उम्मीद नहीं छोड़ी है. नरेन अभी अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं. उनमे काफी क्रिकेट बाकी है. वहीं सुनील नरेन ने अपनी वापसी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा की मेरे खिलाफ पर्दे के पीछ बहुत कुछ चीजें चल रही है. जिन पर नहीं जाना जाता है. नरेन ने क्रिकेट मंथली के हवाले से कहा,
'पर्दे के पीछे बहुत सी चीजें चल रही हैं, जिनके बारे में मैं वास्तव में नहीं जानना चाहता. लेकिन, मेरा मतलब है हर कोई अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद करेगा. यह जानते हुए कि आप इसका हिस्सा बनना चाहते हैं और आप इसका हिस्सा नहीं हैं, चीजें एक कारण से होती हैं और उम्मीद है कि भविष्य में, मैं फिर से वेस्टइंडीज की जर्सी पहनूंगा, लेकिन तब तक, मैं अभी भी विंडीज के लिए खेलना पसंद करूंगा. हम देखेंगे कि वह अवसर कब आता है'.
कुछ ऐसा रहा है Sunil Narine का करियर
आईपीएल में अपना डंका बजवाने वाले सुनील नरेन (Sunil Narine) का करियर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है. पिछले तीन सालों से वेस्टइंडीज का हिस्सा नहीं है. उन्होंने वनडे में 65 और टी20 51 मैच खेले है जिसमें क्रमअनुसार 92 और 52 विकेट अपने नाम किए है. हाला कि उन्हें टेस्ट में सिर्फ 6 मैच खेलने का ही मौका मिला.
सुनील नरेन इतने मैच तो वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेले जितने वो आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 148 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 152 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट मात्र 6.61 का रहा है. उन्होंने 7 बार एक ही मैच में 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है.