नाम हिन्दू, लेकिन मुस्लिम परिवार से हैं सुनील नरेन, 5 वक्त की नमाज भी करते हैं अदा! वायरल VIDEO से हुआ खुलासा
Published - 11 May 2024, 08:10 AM

Table of Contents
Sunil Narine: आईपीएल 2024 में केकेआर का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है. मौजूदा सीजन में टीम प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने से सिर्फ एक कदम दूर है. इसका श्रेय फ्रेंचाइजी के लिए अपना पूरा योगदान दे रहे खिलाड़ियों को जाता है. खासकर सुनील नरेन का प्रदर्शन भूलने लायक नहीं है. इस सीजन ओपनिंग मिलने के बाद से तो वो अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वो छठे नंबर पर हैं.
सिर्फ बल्ले से ही नहीं गेंद से भी उनका कमाल जारी है. अब उनकी चर्चा आखिर हम क्यों कर रहे हैं तो इसके पीछे की एक खास वजह है. सोशल मीडिया पर हाल ही में वो अपनी परफॉर्मेंस की वजह से नहीं बल्कि एक वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आ गए हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुनील हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम परिवार से हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है इसके पीछे का पूरा सच?
Sunil Narine मुस्लिम धर्म का करते हैं पालन?
- दरअसल सुनील नरेन (Sunil Narine) भारतीय मूल के वेस्टइंडीज खिलाड़ी हैं. वह हिंदू धर्म का पालन करते हैं.
- क्रिकेट के मैदान पर उन्हें अक्सर 'नारायण' भी कहा जाता है, जो हिंदू धर्म में भगवान विष्णु का नाम है.
- लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नरेन मुस्लिम धर्म से हैं. लेकिन इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है.
View this post on Instagram
नरेन ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
- मिली जानकारी के मुताबिक सुनील नरेन (Sunil Narine) के पिता शदीद नरेन सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे और इसीलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम सुनील रखा.
- ताकि वह भी सुनील गावस्कर की तरह एक बड़े बल्लेबाज बने. वह हिंदू समाज से हैं और उनकी पहली शादी भी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.
- खुद कैरेबियाई खिलाड़ी ने भी हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. आपको बता दें कि नरेन ने 2013 में भारतीय मूल की लड़की नंदिता कुमार से शादी की थी. नंदिता के पूर्वज लंबे समय से त्रिनिदाद में रह रहे थे. हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. इसके पीछ कारण क्या था, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.
- पहली शादी टूटने के बाद सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अंजेलिया सुचित बंधन में बंधे. दोनों ने 2020 में शादी की.
- अंजेलिया पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
- अक्टूबर 2020 में ही उनके परिवार में बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने सिलास नरेन रखा.
Sunil Narine ने एक ऑलराउंडर के रूप में बनाई अपनी पहचान
- सुनील नरेन (Sunil Narine) आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कोलकाता के लिए अब तक 11 मैचों में 461 रन बनाए हैं.
- उनका उच्चतम स्कोर 109 रहा है. वहीं औसत की बात करें तो 46 रहा है.
- गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11 मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं. नरेन को एक गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को स्थापित कर लिया है.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या? सीनियर खिलाड़ियों ने इस हरकत पर कर दी शिकायत
Tagged:
Sunil Narine IPL 2024 kkr