World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम का 5 नंवबर को कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेन में साउथ अफ्रीका के साथ मैच था. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही साउथ अफ्रीका जब भारत के खिलाफ उतरी तो जैसे खेलना ही भूल गई. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 326 रन कूट दिए और उसके बाद गेंदबाजी में धुरंधर बल्लेबाजों से अफ्रीकी टीम को 83 रन पर समेट मैच 243 रन से जीत लिया. क्रिकेट फैंस इस जीत का जश्न अब तक मना भी नहीं पाए थे एक दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास की खबर ने सबको हैरान कर दिया.
करिश्माई स्पिनर ने वर्ल्ड कप के बीच लिया संन्यास
भारतीय मूल के वेस्टइंडीज के करिश्माई स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच उनके संन्यास उनके फैंस को निराश किया है. 35 साल के सुनील नरेन लगभग 4 साल से वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं हैं.
क्रिकेट बोर्ड और उनके बीच आर्थिक मुद्दों को लेकर मतभेद रहे हैं जिसकी वजह से उनका अंतराष्ट्रीय करियर आकर्षक नहीं रहा है. आगे भी बोर्ड की तरफ से सकारात्मक रवैया नहीं देखते हुए उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है. सुनील ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने अपने परिवार और खासकर अपने पिता का शुक्रिया अदा किया है.
ऐसा रहा है दिग्गज का अंतराष्ट्रीय करियर
सुनील नरेन (Sunil Narine) का नाम वेस्टइंडीज के बेहतरीन स्पिनर्स के रुप में लिया जाता है. वे वैश्विक स्तर पर भी अश्विन और लियोन की तरह सफलता पा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 2012 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले नरेन ने 6 टेस्ट मैचों में 21, 65 वनडे में 92 तथा 51 टी 20 में 52 विकेट लिए हैं. वे 2012 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के सदस्य रहे हैं.
लीग क्रिकेट खेलते रहेंगे नरेन
सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास जरुर ले लिया है लेकिन वे लीग क्रिकेट खेलते रहेंगे. बता दें कि सुनील नरेन दुनियाभर में खेली जाने वाली टी 20 लीग में खेलते हैं. IPL में वे लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं और दो बार खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं. 162 IPL मैचों में 1046 रन बनाने के साथ ही वे 163 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ेंं- ना जडेजा, ना विराट, बिना मेहनत किए रोहित शर्मा ले गए बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड, मुंह ताकते रह गए केएल राहुल, वायरल हुआ VIDEO