वर्ल्ड कप 2023 के दौरान फैंस के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज स्पिनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 के दौरान फैंस के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज स्पिनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसमें अफगानिस्तान के नवीन उल हक और साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल है. यह खिलाड़ी विश्व कप के बाद खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

वहीं रविवार विश्व कप 2023 (World Cup 2023) 37वां मुकाबला भारत और  साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया. इस मैच को इंडिया ने 234 रनों से जीत लिया. इस दौरान फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आई. क्योंकि स्पिनर गेंदबाज ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया. सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी.

World Cup 2023 के दौरान इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

publive-image Sunil Narine

वेस्टइंडीज की टीम इंन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है. भारत में खेले जा रहे विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई. जिसके उनकी टीम को बहुत बड़ा झटका लगा. बता दें कि जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा था तो वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने 5 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इस खबर के बाद फैंस सदमें हैं. उन्होने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा,

''मुझे वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार खेले हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कोचिंग स्टाफ, उत्साही वेस्टइंडीज प्रशंसकों और निश्चित रूप से अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सभी प्रारूपों में उच्चतम स्तर पर खेलने और कुछ यादगार सफलताओं के साथ खेलने में सक्षम बनाया.''

Sunil Narine का कुछ ऐसा रहा करियर

Sunil Narine

साल 2012 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहन वाले सुनील नारायण (Sunil Narine) लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया गया. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए साल 2016 में पाकिस्तान के लिए वनडे में खेला था.

जब से इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया. जिसकी वजह से इस खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह दिया. बता दें सुनील नारायण (Sunil Narine) ने वेस्टइंडीज के लिए 65 वनडे, 51 T20I और 6 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 165 विकेट अपने नाम किए.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

यह भी पढ़े: “उनसे मेरी तुलना..”, सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने पर भावुक हुए विराट कोहली, कही दिल जीतने वाली बात

Sunil Narine World Cup 2023