Sunil Narayan: इंडियन प्रीमियर लीग एक लोकप्रिय टी20 लीग है. इस लीग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने दो बार आईपीएल की ट्राफी पर कब्ज़ा किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी गंभीर हमेशा ही सुर्ख़ियों में बने रहते है. गंभीर के फैंस उनके खेल के साथ-साथ उनके अच्छे बर्ताव को भी पसंद करते है. ऐसे में वेस्टइंडीज़ केखिलाडी सुनील नारायण (Sunil Narayan) ने भी अब उनकी तारीफ़ की है. उन्होंने बोला है की मेरी आईपीएल में सफलता का श्रेय गौतम गंभीर को जाता है.
'गौतम ने दिया था ओपनिंग का मौका' - Sunil Narayan
आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स दो बार चैंपियनशिप जीत चूका है. दोनों ही बार टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे. गंभीर आईपीएल में बेहतरीन खिलाडी के अलावा सबसे सफल कप्तानों में से एक है. साल 2017 में गंभीर ने सुनील नारायण (Sunil Narayan) को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मौका मिला और गंभीर का यह रिस्क लेना टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ. ESPN क्रिकइंफो से बात करते हुए सुनील नारायण ने कहा,
'गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मुझे ओपनिंग करने के लिए कहा. वह चाहते थे कि मैं टीम को तेज शुरुआत दिलाऊं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने अपना विकेट जल्दी खो दिया है. कोई भी मेरे लिए बहुत ज्यादा योजना नहीं बनाता था, क्योंकि मैं इस रोल में नया था. विपक्षी टीम भी मुझे गंभीरता से नहीं लेती थी. इसका मुझे फायदा मिला. जितना अधिक मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, कोलकाता ने मुझ पर उतना ही अधिक भरोसा भी जताया.'
विदेशी टी20 लीग में करते है ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
आईपीएल 2017 में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले सुनील नारायण इस से पहले बिग बैश लीग में भी अपनी टीम के लिए ओपनर के तौर पर पारी की शुरुआत कर चुके है. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी पर की गयी मेहनत के बारे में बात करते हुए कहा,
'सबको ये पता था कि मैं थोड़ी बल्लेबाजी कर लेता हूं, लेकिन मेरे पिता चाहते थे कि मैं दुनिया को दिखाऊं कि मैं बैटिंग कर सकता हूं. इसलिए मेरी बल्लेबाजी पर काम करने के लिए, मैंने खुद को 18 महीने दिए थे.'
आईपीएल में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सुनील नारायण का स्ट्राइक रेट 175.66 का है जो टी20 क्रिकेट में भी बेहतरीन कहा जाता है. नारायण ने 39 पारियों में 19 की औसत से कुल 729 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक देखने को मिले. आईपीएल करियर की बात करे तो इस टूर्नामेंट में उनके नाम पर 86 पारियों में 1025 रन दर्ज है.