सुनील गावस्कर ने टिम पेन पर कसा तंज तो ऑस्ट्रलियाई कप्तान ने दिया जवाब
Published - 15 Jan 2021, 04:26 PM

Table of Contents
एक तरफ जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां बिस्ब्रेन के मैदान में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर मौजूद है. वही दूसरी तरफ भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रलियाई कप्तान टिम पेन की कप्तानी से नाखुश नजर आ रहे है. उन्होंने टिम पेन को कप्तानी के लिए अयोग्य भी बता दिया है. जबाब में टिम पेन ने कहा कि 'मुझे फर्क नहीं पड़ता'.
टिम पेन से छीन सकती है कप्तानी- सुनील ग्वास्कर
सिडनी के मैदान में तीसरे टेस्ट का आखिरी दिन था, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को रविचंद्रन अश्विन के साथ स्लेजिंग करते हुए पाया गया, जिसके बाद पूरी दुनिया में रविचंद्रन के ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की हरकत करने पर थू-थू हो रही है. इस पर भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर टिम की इस हरकत पर बेहद नाराज दिखे. टिम की इस हरकत पर उन्होंने टीम से उनकी कप्तानी छीन जाने की बात कही. उन्होंने कहा,
''टिम पेन फील्ड प्लेसमेंट और बॉलिंग में बदलाव से ज्यादा बल्लेबाजों से बात करने में दिलचस्पी ले रहे थे. तो मुझे हैरानी नहीं होगी अगर इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी में बदलाव होता है तो. 'अगर आप आसान कैच छोड़ते हैं, ऋषभ पंत के बल्ले का किनारा दो बार लगा था, वे मुश्किल कैच नहीं थे. वह परेशान थे, अश्विन के साथ बातचीत के बाद उनका ध्यान मैच पर नहीं था.''
''सबसे पहले किसी नेशनल टीम के कप्तान को क्रिकेट के अलावा किसी बात पर कमेंट करना शोभा नहीं देता है. अगर आप विरोधी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं, तो उनके क्रिकेट के बारे में बात करेंगे, आप यह कह सकते हैं कि उसको खेलना नहीं आता. यह दिखाता है कि आप दबाव नहीं ले पाते हैं.''
अश्विन ने बहुत सहा है- सुनील गावस्कर
अश्विन के साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा,
'' हमने देखा है कि पिछले तीन साल में उसने क्या क्या झेला है. उसके बाद वह सीधे फॉर्म में लौटा और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया. वह मानसिक रूप से काफी दृढ़ है.''
उन्होंने ये भी कहा कि स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज ने ऋषभ पंत के बैटिंग गार्ड को मिटाने की कोशिश जिसके बाद उनके विरोध पर स्टीव को कोई फर्क नहीं पड़ा. फिर भी टीम ने मैच को ड्रा करवा कर अपनी योग्यता साबित की है.
पेन ने मांगी सार्वजनिक तौर पर माफी
सुनील गावस्कर की टिप्पणी की बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने नरमाई से अपने बर्ताव की माफी मांग ली है. गावस्कर की टिप्पणी का जबाब देते हुए टिम पेन ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र है. टिम पेन ने अपनी सफाई में कहा,
''अपने पूरे करियर में 99 प्रतिशत मैं इत्मीनान से रहा हूं. उससे ही मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं. उस दिन मैं आवेग में आ गया था. मैने दर्शकों की तरफ देखा और मुझे महसूस हुआ कि मैं टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर रहा हूं. मैंने हमेशा इसका सपना देखा था. मैं काफी प्रतिस्पर्धा क्रिकेट खेलूंगा और जीतने के इरादे से ही खेलूंगा''
''मैं स्वाभाविक खेल दिखाऊंगा. मैं हमेशा शांत चित्त होकर खेलता आया हूं. उस दिन थोड़ा भटक गया था. थोड़ा बहुत हंसी मजाक चलता है लेकिन स्टंप माइक से सजग रहना होगा. अंपायरों, अधिकारियों और खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा और सम्मान दिखाना होगा''
Tagged:
सिडनी भारत बनाम ऑस्टेलिया स्टीव स्मिथ रविचंद्रन अश्विन