भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavsakar) ने रणजी ट्रॉफी में धुंआधार रन बनाने वाले बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुबई की टीम को भले ही फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश से हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन, सरफराज खान ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनके इस शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
सरफराज खान को टेस्ट टीम में मिले जगह
सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022 के सीजन में एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं. जिसकी वजह से मुंबई की टीम फाइनल तक पहुंच पाई. हालांकि मुंबई को फाइनल मुकाबले में MP के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन चारों ओर ये चर्चा हो रही है कि जल्द से जल्द सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए. वहीं उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavsakar) ने मिड डे कॉलम में लिखा,
'सरफराज खान जबरदस्त फॉर्म में हैं. उनकी शानदार शतकीय पारियों नें टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर दी है. उनके शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. रहाणे टीम में नहीं हैं और पुजारा को अपने आप को साबित करने का एक मौका मिला है. ऐसे में टेस्ट टीम का दरवाजा सरफराज खान के लिए खुला है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी है.'
Sunil Gavsakar ने कहा अगली टेस्ट सीरीज में मिले मौका
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में 982 रन बनाए. जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की जा रही है. सोशल मीडिया पर भारतीय टेस्ट टीम में इस युवा खिलाड़ी को शामिल करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. वहीं सुनील गावस्कर (Sunil Gavsakar) ने कहा कि अगली टेस्ट सीरीज में इस युवा खिलाड़ी को सिलेक्ट नहीं किया गया, तो हैरानी होगी. उन्होंने आगे कहा,
'यदि उनका नाम अगली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं आता है तो यह आश्चर्चचकित करने वाला फैसला होगा. टीम इंडिया भाग्यशाली है कि उनके पास इस तरह के खिलाड़ी हैं. जो सीनियर खिलाड़ियों को जगाने का काम कर रहे हैं.'
सरफराज ने रणजी ट्रॉफी में दिखाया जलवा
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी 2022 में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस सीजन में 6 मैचों में 122.75 की शानदार औसत से 982 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले. सरफराज के इस प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं.