सुनील गावस्कर ने पकड़ी विराट कोहली की कमजोर नब्ज, बार-बार रन बनाने से चूक रहे दिग्गज की नाकामी का किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. विराट कोहली को इंग्लैंड में खेले गए अंतिम टेस्ट में शामिल किया गया था, लेकिन इस टेस्ट की दोनों पारियों में वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. विराट का बल्ला पिछले ढाई-तीन साल से खामोश है. उनकी बल्लेबाजी का ग्राफ दिन पर दिन गिरता चला जा रहा है. अब गावस्कर ने उनकी कमजोरियों पर बड़ा खुलासा किया है.

Sunil Gavaskar ने विराट की कमजोरियों का किया खुलासा

Sunil Gavaskar Sunil Gavaskar

विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई. ऐसा नहीं की टीम मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें मौके नहीं दिए जा रहे हों, लेकिन इसके बावजूद भी वह लय नहीं पकड़ पा रहे हैं. कोहली ने साल 2019 से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं जड़ा है. यहां तक कि इंग्लैंड में खेले ऐजबेस्टन टेस्ट में बिना बड़ी पारी खेले ही वो सस्ते में आउट हो गए. वहीं पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनकी बल्लेबाजी के वीक पॉइंट्स पर अपना पक्ष रखते हुए कहा,

'इंग्लैंड में खेलने का तरीका यह है कि देर से शॉट खेले मैंने हाइलाइट्स देखी. उसे देखने के बाद ऐसा लगा कि कोहली बॉल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और जल्दी शॉट खेलने के प्रयास में थे. उन्होंने साल 2018 की तरह नहीं खेला. जिसकी वजह से वह रन नहीं बना पाए.'

'विराट को इन बातों पर देना होगा ध्यान'

ICC Test Ranking 2022 ICC Test Ranking 2022: Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 21 रन बनाए. वह अपनी खराब फॉर्म के चलते आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से भी बाहर हो गए हैं. पिछले 6 सालों में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाए. ऐसे में विराट कोहली को कुछ चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. जिससे वह फॉर्म में लौट सकें. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस पर उन्हें टिप्स देते हुए कहा,

'अगर कोहली के साल 2018 के खेल पर नजर डाला जाए तो उन्होंने उस दौरान स्टंप की गेंदों को काफी देर से खेला था और रन बनाए थे. इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया. यही समस्या हो सकती है जब आप रन नहीं बना पाते. विराट कोहली इन सब बातों पर ध्यान दे सकते हैं.'

Virat Kohli team india sunil gavaskar Virat Kohli Latest News Sunil Gavaskar latest news