Sunil Gavaskar: आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब महज चंद सप्ताह का समय बच रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी सीज़न का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू किया जाएगा. आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक फैसले पर असमहमती जताई है. उन्होंने केकआर को लेकर बड़ी बातें बोली हैं, जो शायद गंभीर को पसंद नहीं आएंगी. उनके मुताबिक ये फैसला आईपीएल 2024 में केकेआर को भारी भी पड़ सकता है.
Sunil Gavaskar ने केकेआर को लेकर कही बड़ी बात
आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान गौतम गंभीर ने मिचेल स्टार्क पर सबसे ज्यादा बोली लगाई थी. उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में केकेआर का हिस्सा बनाया गया है, जिसपर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि
"ईमानदारी से कहूं तो. मुझे नहीं लगता कि कोई भी उस तरह के पैसे के लायक है. अगर स्टार्क प्रभाव छोड़ सकता है और अपने द्वारा खेले गए 14 मैचों में से चार में जीत हासिल कर सकता है, तो आप कह सकते हैं कि पैसे के लायक है. स्टार्क को सीएसके, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम को मैच जीताना होगा, क्योंकि इन टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी विभाग है.
कोलकाता की पिच धीमी हो सकती है- सुनील गावस्कर
इसके बाद गावस्कर ने कोलकाता की धीमी पिच को लेकर अनुमान लगया है. उन्होंने आगे कहा
"यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हमें कोलकाता में किस तरह की पिच मिलेगी. हमने विश्व कप में देखा है, वहां पिच धीमी हो सकती है. उन्हें अब मुजीब उर रहमान भी मिल गया है, इसलिए उनके पास शायद चार रहस्यमयी स्पिनर हैं."
गावस्कर के मुताबिक स्टार्क को कोलकाता की धीमी पिच पर संघर्ष करना पड़ा सकता है.
8 साल बाद हुई वापसी
मिचेल स्टार्क आईपीएल में 8 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. इससे पहले स्टार्क ने 2014 और 2015 सीज़न में भाग लिया था, तब उनका प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा था. उन्होंने आईपीएल 2014 में 14 मैच में कुल 14 बल्लेबाज़ों को आउट किया था, जबकि 2015 में उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 20 विकेट चटकाएं थे.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रही BCCI, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घटिया 16 सदस्यीय टीम का चयन