WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग-XI में जगह दी गई थी जिसमें वे फ्लॉप रहे. इसके बाद राहुल के खिलाफ टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर भी कर दिया गया था. WTC Final से ड्रॉप होने की खबरों के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने एक ऐसा बयान दिया है जो राहुल (KL Rahul) के लिए काफी राहत भरा है.
राहुल के समर्थन में उतरे पूर्व कप्तान
खराब फॉर्म की वजह से प्लेइंग XI से बाहर हुए के एल राहुल (KL Rahul) का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने समर्थन किया है और उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग की है. गावस्कर ने कहा, "फाइनल में राहुल को टीम में रखना चाहिए क्योंकि वह इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने ओवल में शतक भी लगाया था. अगर राहुल 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो हमारी बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी."
इस खिलाड़ी की जगह खेल सकते हैं राहुल
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सिर्फ ये ही नहीं कहा कि राहुल (KL Rahul) को टीम में लिया जाए बल्कि उन्हें टीम में शामिल करने का रास्ता भी बताया है. लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने कहा कि राहुल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले के एस भरत (KS Bharat) की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
बेहतर विकल्प साबित होंगे राहुल
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में के एल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत (KS Bharat) से बेहतर विकल्प साबित होंगे. उन्होंने कहा, 'अगर विकेटकीपिंग की बार करें तो एक विकेटकीपर की असली परीक्षा टर्न पिचों पर होती है. अगर पिछले मैच में आप ट्रेविस हेड के विकेट पर नजर डालें, तो गेंद घूमी और स्टंप पर लगी लेकिन अगर वह स्टंप पर नहीं लगती तो बाई के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 4 रन मिल जाते. भरत के ग्लव्स गेंद के आस पास भी नहीं थे. इसलिए राहुल भरत की जगह भारत के लिए श्रेष्ठ विकल्प हैं.'
राहुल के लिए खुला रास्ता
पहले खराब फॉर्म की वजह से प्लेइंग XI से बाहर हुए राहुल की शुभमन गिल के फॉर्म ने टेंशन बढ़ा दी थी. उनके लिए फिलहाल टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद हो चुके थे लेकिन सुनील गावस्कर की सलाह ने उनके और उनके फैंस के दिल में वापसी का नया जोश भर दिया है. बता दें कि अंतराष्ट्रीय और IPL के मैचों में राहुल विकेटकीपिंग कर चुके हैं.