"अब सवाल मत करो, कौन है कौन नहीं", T20 वर्ल्ड कप की टीम पर सुनील गावस्कर की दो टूक, चयनकर्ताओं पर कसा तंज
Published - 13 Sep 2022, 06:10 AM
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. BCCI 12 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर चुका है. जिसमें कई खिलाड़ियों को जगह मिली है. जबकि एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के वाले कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. ऐसे में फैंस टीम सिलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं. जिस पर सुनील गावस्कर ने अपनी बात रखी है.
Sunil Gavaskar ने T20 वर्ल्ड कप की टीम पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Sunil-Gavaskar-former-Indian-Cricketer-1024x577.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने वाला है. जिसमें करीब ढेड महीने से भी कम का वक्त बचा है. जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान किया जा चुका है. जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जिस पर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि अप सिलेक्शन पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. किसे शामिल किया गया और किसे नहीं. 22 वर्षीय बिश्नोई ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं. जिन्हें विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया. जिस पर गावस्कर ने अपनी राय रखते हुए इंडिया टुडे पर कहा,
"अभी उम्र उसके साथ है. आने वाले दो साल में फिर टी20 वर्ल्ड कप होना है, फ्यूचर में वह कई टी20 वर्ल्ड कप खेल सकता है.अब उसको ऐसा प्रदर्शन करना है कि वह टीम से ड्रॉप ही नहीं किया जा सके.
यह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड है. तो अब यह मत पूछो कि कौन है टीम में कौन नहीं है. हमें 100 फीसदी इस टीम को बैक करना चाहिए. अब सिलेक्शन हो चुका है, यह हमारी टीम है और हमें इसको पूरी तरह से बैक करना चाहिए."
"अब टीम इंडिया टोटल डिफेंड कर सकती है"
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/IND-vs-AUS-2022-1-1-1024x512.jpg)
एशिया कप 2022 में खराब बॉलिंग के चलते टीम इंडिया को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह कि भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो चुकी है. जिसमें अब टीम इंडिया अच्छे टोटल को डिफेंड कर सकती है. जिस पर गावस्कर ने अपनी राय रखते हुए कहा
"यह काफी अच्छी टीम नजर आ रही है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से टीम इंडिया में वह दम नजर आ रहा है कि वह अपना टोटल डिफेंड कर सकती है. भारत को लक्ष्य का बचाव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
इन दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिली है. दीपक चाहर टीम में नहीं हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह को रिटेन किया गया है. मुझे यह अच्छा सिलेक्शन लग रहा है. टीम सिलेक्शन को लेकर आप हमेशा शिकायत कर सकते हैं. लेकिन अब सिलेक्शन हो चुका है".
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर