विराट, धोनी, रोहित नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी को सुनील गावस्कर मानते हैं गेम चेंजर खिलाड़ी
Published - 19 Sep 2020, 10:11 AM

Table of Contents
क्रिकेट का महात्यौहार आईपीएल 2020 का बिगुल बजने में चंद घंटे बचे हैं। क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ आईपीएल की ही चर्चा चल रही है। अब इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आईपीएल के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी का नाम बताया है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि, वह विराट कोहली, रोहित शर्मा या महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
आंद्रे रसेल हैं सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी
दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग इंडियन प्रीमियर लीग के शुरु होने में अब अधिक वक्त नहीं बचा है। इस लीग के आयोजन को लेकर हर किसी के मन में उत्साह है। लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा।
अब लीग के शुरु होने से पहले सुनील गावस्कर ने टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर आंद्रे रसेल को चुना है। गावस्कर ने स्पोर्ट्सस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'केकेआर के पास आंद्रे रसेल के रूप में इस फॉर्मैट का सबसे बड़ा गेम चेंजर मौजूद है।'
आंद्रे रसेल हैं केकेआर की आन-बान शान
गौतम गंभीर की कप्तानी में 2 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में भी खिताबी जीत दर्ज करने की तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल, टीम की आन-बान-शान हैं।
वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ पारी को फिनिश करने के साथ-साथ तेज गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में भी माहिर हैं। पिछले आईपीएल सीजन में आंद्रे रसेल को 11 विकेट व 502 रन बनाने के लिए मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर का खिताब मिला था। इस सीजन में भी फ्रेंचाइजी को अपने मैच विनर खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी कि वह यूएई में आयोजित आईपीएल के इस सीजन में टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करें।
7.30 बजे से होगा आईपीएल का आगाज
लंबे वक्त से चल रहा इंतजार खत्म होने को है। आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितंबर यानी आज 7.30 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। ये मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी अधिक उत्साहित हैं, क्योंकि लीग पहले ही 5 महीने देरी से शुरु हो रही है। ये चौथा मौका है, जब मुंबई व चेन्नई की टीमें सीजन के पहले मैच में आमने-सामने होंगी। देखना दिलचस्प होगा इस बार कौन सी टीम जीत दर्ज कर विजय के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश करती है।