अजिंक्य रहाणे के कप्तानी पर कुछ अलग अंदाज में बोले दिग्गज सुनील गावस्कर, सबको दिया जवाब
Published - 26 Dec 2020, 01:27 PM

Table of Contents
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर पिछले कुछ समय में अपने बयानों के लिए चर्चाओं में रहे हैं, फिर चाहे कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा से जुड़ा मामला रहा हो, या फिर यह कुछ दिन पहले अश्विन और टी. नटराजन के साथ गलत बर्ताव की बात रही हो, गावस्कर साफ-साफ कहने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते। लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की बात आई तो उन्होंने साफ-साफ बोलने से इनकार कर दिया।
अजिंक्य रहाणे ने दूसरे टेस्ट में की अच्छी कप्तानी
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला फिलहाल मेलबर्न के मैदान पर जारी है, मैच में अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहें हैं। मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे थे। अजिंक्य रहाणे ने अच्छी कप्तानी की जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हुई।
भारत के फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ किए। लेकिन जब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर से अजिंक्य के कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनके बारे में बोलने से इनकार कर दिया।
गावस्कर ने रहाणे के कप्तानी पर नहीं दी प्रतिक्रिया
मैच के दौरान जब हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे, उस दौरान हर्ष भोगले ने सुनील गावस्कर से अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर सुनील गावस्कर की राय मांगी, तो उन्होंने इस बारे में बोलने से इनकार कर दिया।
गावस्कर ने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं बोलेंगे क्योंकि फिर लोग सोचेंगे कि मैं मुंबई के खिलाड़ी का समर्थन कर रहा हूं। बहरहाल, गावस्कर भले ही कुछ न बोलें, लेकिन पूर्व क्रिकेटरों, समीक्षकों सहित तमाम लोग रहाणे की कप्तानी कि तारीफ रहे हैं।
गावस्कर पर लगते रहे है ऐसे आरोप
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर पर मैच की कमेंट्री के दौरान मुंबई के खिलाड़ियों के बारे में बहुत ज्यादा प्रशंसा का आरोप भी लगता रहा है। कई बार ऐसा कहा जा चुका है की गावस्कर सिर्फ मुंबई के खिलाड़ियों की तारीफ करते है शायद यही वजह रही कि सुनील गावस्कर ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के बारे में ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया।