VIDEO: "इन लम्हों के बाद मुझे मौत भी आ जाए...", धोनी से ऑटोग्राफ लेकर भावुक हुए सुनील गावस्कर, दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 16 May 2023, 11:25 AM

सुनील गावस्कर, sunil gavaskar , ms dhoni , chepauk stadium

सुनील गावस्कर: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 के लीग दौर के अपने आखिरी घरेलू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत पूरी टीम ने चेन्नई के सामने चेपॉक स्टेडियम में लैप ऑफ ऑनर किया। इस दौरान सुनील गावस्कर दौड़ते हुए धोनी के पास आए और उनसे ऑटोग्राफ मांगा। इसके बाद धोनी ने गावस्कर को उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। इस दृश्य ने सभी भारतीय प्रशंसकों के दिलों पर कब्जा कर लिया था। अब सुनील गावस्कर ने इस पूरे वाकये के पीछे की कहानी बताई है।

मैं बहुत भाग्यशाली हूं- सुनील गावस्कर

इस पर खुल कर बात करते हुए भारतीय दिग्गज ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया। उन्होंने कहा,

"जब मुझे चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में पता चला और एमएस धोनी चेपॉक में लैप ऑफ ऑनर लेने जा रहे हैं, तो मैंने एक विशेष स्मृति बनाने का फैसला किया। इसलिए मैं उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए एमएसडी की ओर दौड़ा। यह उनके होम ग्राउंड पर आखिरी खेल था। बेशक, अगर सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करता है तो उसे यहां खेलने का दोबारा मौका मिलेगा। लेकिन मैंने उस पल को खास बनाने का फैसला किया। मैं भाग्यशाली था कि कैमरा यूनिट में किसी के पास मार्कर पेन था। इसलिए, मैं शुक्रगुजार हूं उस व्यक्ति का भी।"

धोनी ने जैसे ही गावस्कर की शर्ट पर हस्ताक्षर किए, चेपॉक पर दर्शकों ने उनका उत्साह बढ़ाया। धोनी के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए गावस्कर ने कहा,

"इसलिए, मैं माही के पास गया और उनसे उस शर्ट पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया जो मैंने पहनी हुई थी। यह स्वीकार करना उनके लिए बहुत अच्छा था। यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण था क्योंकि इस साथी ने भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है।"

मेरे लिए 2 पल बेहद खास रहे- सुनील गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान, 73 वर्षीय ने उनके लिए दो सबसे खास क्रिकेटिंग पलों का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा "कपिल देव ने 1983 WC ट्रॉफी उठाई और एमएस धोनी ने 2011 WC फाइनल में विजयी छक्का जड़ा, ये दो क्रिकेटिंग क्षण हैं जिन्हें मैं अपने आखिरी लम्हें में पसंद करुगा। मै हस करके ऊपर जाऊंगा।"

दिल्ली के खिलाफ आखिरी मैच चेन्नई

गौरतलब हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला था और आईपीएल 2023 में यह आखिरी बार था जब सीएसके के प्रशंसक एमएस धोनी को अपनी आंखों के सामने देख रहे होंगे. हालांकि, मेजबान टीम नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच नहीं जीत सकी और छह विकेट से मैच हार गई। चेन्नई अपना आखिरी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी और टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट के अंतिम चार चरण के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी।

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर