Sunil Gavaskar को इंग्लैंड में मिलने जा रहा है बड़ा सम्मान, ये उपलब्धि हासिल करने वाले होंगे पहले भारतीय

author-image
Mohit Kumar
New Update
सुनील गावस्कर ने अपने ही देश से की गद्दारी, भारत को नहीं बल्कि इस दुश्मन टीम को बताया वर्ल्ड कप 2023 का विजेता

भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के सबसे पहले सुपरस्टार सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) विश्व क्रिकेट की सबसे दमदार हस्तियों में से एक है। क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले 10 हजार इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा हासिल करने वाले 73 वर्षीय सुनील गावस्कर के नाम के साथ अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट को आकार देने वाले इस महान दिग्गज को इंग्लैंड में एक बेहद खास सम्मान से नवाजा गया है, आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Sunil Gavaskar के नाम पर इंग्लैंड में होगा स्टेडियम

Sunil Gavaskar surprised at Rishabh Pant not being in World Cup squad On Cricketnmore

दरअसल, आज यानि 23 जुलाई को इंग्लैंड के लीस्टर में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा जा रहा है। इंग्लैंड के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब किसी स्टेडियम का नाम भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुनील गावस्कर एक नाम इस स्टेडियम का नाम रखने की मुहीम भारतीय मूल के सांसद रहे कीथ वाज (Keith Vaz) ने शुरू की थी। उन्होंने लंबे समय तक सांसद के रूप में लीस्टर का प्रतिनिधित्व किया है।

Sunil Gavaskar ने सम्मान मिलने पर जताई खुशी

On this Day Sunil Gavaskar bizarre 174 ball 36 not out against England in the 1975 World Cup - वर्ल्ड कप के मैच में जानबूझकर आउट होना चाहते थे सुनील गावस्कर, जानिए

इसके साथ ही आपको बता दें कि सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी इस समय इंग्लैंड में ही मौजूद है। हाल ही में उन्हें भारत के इंग्लैंड दौरे पर कॉमेंट्री करते हुए देखा गया था। लीस्टर में अपने नाम पर क्रिकेट स्टेडियम होने की बात पर सुनील खुद को गौरान्वित और खुश किस्मत मानते हैं। उन्होंने कहा,

"मैं बहुत ही खुश और खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि लीस्टर में मेरे नाम से एक स्टेडियम का नाम रखा जा रहा है। लीस्टर खेल को पसंद करने वाला एक मजबूत समर्थकों का शहर है,।खासकर भारतीय क्रिकेट, इसलिए यह वास्तव में एक बड़ा सम्मान है।"

Sunil Gavaskar का क्रिकेट इतिहास में अमूल्य योगदान

Leicester Cricket Ground Set To Be Named After Sunil Gavaskar

बात की जाए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के क्रिकेट में योगदान की तो उनका करियर का कद आंकड़ों से नापा नहीं जा सकता है। आज भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता का सबसे बड़ा श्रेय सुनील गावस्कर को ही जाता है। उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज में डेब्यू किया था, भारत के लिए सुनील ने 125 टेस्ट मैचों में 51 की शानदार औसत के साथ 10122 रन बनाए थे।

वे विश्व क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 10 हजार रनों का माइल स्टोन हासिल किया हो। हालांकि उनके बाद सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कॉलिस और ब्रायन लारा सहित कई दिग्गज बल्लेबाजों ने ये मुकाम हसिल किया। मौजूदा समय में सुनील गावस्कर कॉमेंट्री कर रहे हैं और विश्लेषक के रूप में नजर आते हैं।

sunil gavaskar