"उसे IPL छोड़ ही देना चाहिए...", रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन पर भड़के सुनील गावस्कर, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
"उसे IPL छोड़ ही देना चाहिए...", रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन पर भड़के सुनील गावस्कर, दे डाला ऐसा बयान

रोहित शर्मा: आईपीएल 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2023 में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लगातार खराब प्रदर्शन पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुनील गावस्कर के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग के व्यस्त कार्यक्रम से ब्रेक लेना चाहिए और तरोताजा होकर वापस आना चाहिए। आइये आपको बताते हैं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऐसा क्यों कहा ...

सुनील गावस्कर ने कहा

MI vs PBKS: Sunil Gavaskar Praises Rohit Sharma For His Young Player Management

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को कुछ मैचों से रेस्ट लेने की सलाह दी है। गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा को आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है और इसी वजह से रोहित शर्मा को अभी रेस्ट लेकर आखिर के कुछ आईपीएल मैचों के लिए वापसी करनी चाहिए।

गुजरात टाइटंस द्वारा मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराने के बाद गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। ईमानदारी से कहूं तो मैं यह भी कहूंगा कि रोहित को भी शायद फिलहाल ब्रेक लेना चाहिए और खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप <फाइनल> के लिए फिट रखना चाहिए। <वह> पिछले कुछ मैचों के लिए फिर से वापस आ सकता है, लेकिन अभी, उसे (रोहित शर्मा) खुद थोड़ी राहत लेनी चाहिए।"

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है, जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।

रोहित शर्मा नहीं दिखा पा रहे कुछ कमाल

 sunil gavaskar says rohit sharma should take break from the ipl and keep fit himself for wtc final

गौरतलब हैं कि रोहित शर्मा मंगलवार को जीटी के खिलाफ आठ गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इस सीजन में सात मैचों में रोहित ने 25.86 की औसत और 135.07 की स्ट्राइक रेट से 65 रन की बेहतरीन पारी से 181 रन बनाए हैं। रोहित ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन नॉक को बड़े स्कोर में बदलने में असमर्थ रहे हैं। चार बार वह 20 से 45 रन के बीच आउट हुए हैं। टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। MI ने सीज़न की शुरुआत दो हार के साथ की थी लेकिन लगातार तीन जीत के साथ खुद को IPL प्लेऑफ़ में वापस लाया। हालांकि, लगातार हार ने उन्हें सातवें स्थान पर ला दिया है

Rohit Sharma sunil gavaskar india cricket team Mumbai Indians रोहित शर्मा IPL 2023 WTC Final 2023