विराट कोहली के स्ट्राइकरेट पर बोलने वाले Sunil Gavaskar ने अब RCB पर दिया बयान, बोले - "उनकी जो टीम है वो..."
विराट कोहली के स्ट्राइकरेट पर बोलने वाले Sunil Gavaskar ने अब RCB पर दिया बयान, बोले - "उनकी जो टीम है वो..."

Sunil Gavaskar: आईपीएल प्लेऑफ का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच होगा, जिसके बाद एक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद में होगा. जीतने वाली टीम शुक्रवार को हैदराबाद से भिड़ेगी. साथ ही हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आरसीबी को लेकर एक बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Sunil Gavaskar ने आरसीबी को लेकर दिया बयान

  • मालूम हो कि सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कुछ समय पहले विराट कोहली की धीमी स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना की थी.
  • उन्होंने कहा कि विराट बहुत धीमी गति से रन बना रहे हैं. खासकर बीच के ओवरों में उनका बल्ला काफी धीमी गति से रन बना रहा है.
  • लेकिन इसके बावजूद अब गावस्कर का मानना है कि कोहली आरसीबी टूर्नामेंट का फाइनल जीत सकते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि यह मैच एकतरफा होगा.
  • उन्होंने बैंगलोर टीम और खासकर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की तारीफ की है.

“आरसीबी ने जो किया है वह अभूतपूर्व से कम नहीं है” – गावस्कर

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- आरसीबी ने जो किया है वह अभूतपूर्व से कम नहीं है. पहली बात यह है कि उन्हें विश्वास है कि वे वापसी कर सकते हैं. इसके लिए कुछ खास चाहिए . उनके प्रमुख खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और सीनियर हैं. खिलाड़ियों ने बाकियों को सबसे बड़ा बढ़ावा दिया है, जब उन्होंने सब कुछ खो दिया तब टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया

राजस्थान के प्रदर्शन पर बात करते हुए गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा- राजस्थान 4 से 5 मैच हार चुकी है. उन्होंने अपना आखिरी मैच भी नहीं खेला है. वे अब अभ्यास से बाहर हो गए हैं. अगर वे 11 दिनों तक नहीं खेलने के बावजूद कोलकाता की तरह प्रदर्शन करते हैं, तो यह एक अच्छा मैच हो सकता है. लेकिन ये मैच एकतरफा होगा. मुझे आश्चर्य होगा अगर बेंगलुरु की टीम राजस्थान को नहीं हरा पाती है.

राजस्थान रॉयल्स को लगातार हार मिली

  • दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स लगातार चार हार और बारिश से बाधित मैचों के बाद मैदान में उतर रही है.
  • वहीं बेंगलुरु की टीम लगातार 6 मैच जीतकर प्रबल दावेदार बनकर उभरी है. राजस्थान की टीम ने शुरुआत में दमदार प्रदर्शन करने के बाद पिछले चार मैचों में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की खामियां सामने आई हैं.
  • जोस बटलर के टीम से बाहर होने से उनकी बल्लेबाजी पर बड़ा असर पड़ा है. जोस बटलर के जाने से जिम्मेदारी यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग के कंधों पर आ गई है.

ये भी पढ़ें : KKR के खिलाफ 55 रन की पारी खेलने का राहुल त्रिपाठी को मिला ईनाम, इस सीरीज के दौरे पर मिली टीम इंडिया में जगह!