सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sunil Gavaskar ने आयरलैंड मैच से पहले सेट किया टीम इंडिया बैटिंग ऑर्डर, रोहित से साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में रोहित शर्मा किन प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरेंगे, उनकी बेस्ट प्लेइंग-11 क्या होगी? मैच से पहले कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा. लेकिन, हां अनुमान जरूर लगाया जा सकता है.

वहीं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर सिलेक्ट कर लिया है. आइए जानते हैं गावस्कर किस प्लेयर को किस पायदान पर बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं?

Sunil Gavaskar ने रोहित के साथ विराट को दी ओपनिंग की जिम्मेदारी

  • रोहित शर्मा कप्तान है. ऐसे में उन्हें ओपनिंग करने से कोई रोकने वाला नहीं है. वह लंबे समय से भारत के लिए ओपनिंग का मोर्चा संभाले हुए हैं.
  • टी20 विश्व कप 2024 में रोहित भारत के लिए पारी का आगाज कर सकते हैं. उनका दूसरा जोड़ीदार कौन होगा? हालांकि, यशस्वी यासवाल को देखा जा रहा है.
  • लेकिन, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली को चुना है. उन्होंने आईपीएल में ओपनिंग की और 741 रन बनाए.
  • पूर्व भारतीय का मानना है कि वह शानदार फॉर्म में ऐसे में उन्हें रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए आना चाहिए .

''बतौर ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली. जिस तरह से कोहली ने बल्लेबाजी की, खासकर आईपीएल के दूसरे हाफ में, वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का हकदार है.''

''दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन पर बात नहीं होनी चाहिए''- गावस्कर

  • पारी की शुरूआत करने को लेकर क्रिकेट में एक धारणा बनाई हुई है कि बाएं हाथ और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहता है.
  • लेकिन, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस सोच को महत्व नहीं देते हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए आगे कहा,

''मुझे नहीं लगता कि टीवी पर बाएं और दाएं हाथ के संयोजन के बारे में बात करना सही है.अच्छे खिलाड़ी अच्छे खिलाड़ी होंते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में आपके पास 2 बेहतरीन और 2 शानदार बल्लेबाज हैं. विराट को आईपीएल के अंदाज में ही शुरूआत करनी चाहिए.''

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़े: ”मुझे गलत समझा गया…” नीतीश रेड्डी धोनी को लेकर दिये गए बयान पर दी सफाई, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

indian cricket team sunil gavaskar T20 World Cup 2024