"ये गलत आदमी है", विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया सनसनीखेज बयान, फैंस रह जाएंगे हैरान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये गलत आदमी है", Virat Kohli को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया सनसनीखेज बयान, फैंस रह जाएंगे हैरान

भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। मैदान पर गेंदबाज जितना खौफ उनके बल्ले से खाते हैं, उतना ही उनके गुस्से रवैये से भी बचने की कोशिश करते हैं। कई मौकों पर उन्हें विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ते हुए देखा गया है। वहीं, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज नांर्दे बर्गर विराट कोहली (Virat Kohli) को स्लेज करते दिखे, जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ने उन्हें खुलेआम चेतावनी दे डाली।

अफ्रीकी गेंदबाज ने Virat Kohli को दिखाया एग्रेशन

virat kohli

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। 3 जनवरी से केप टाउन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत शुरू हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा और टीम पहले ही सेशन में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सधी हुई बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआती दिलाई।

लेकिन वह 39 रन बनाकर पवेलीयन वापसी लौट गए। ऐसे में जब 15वें ओवर में विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो अफ्रीकी गेंदबाज नांर्दे बर्गर ने उनकी ओर गेंद फेंकने का प्रयास किया, जिसको बल्लेबाज ने प्रयास कर लिया। हालांकि, फिर जब बॉल नांर्दे बर्गर के हाथों में गई तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को मारना चाही।

https://twitter.com/TrendVkohli18/status/1742517649719033923?fbclid=IwAR1l0K-weETDBMo1EzXYQo8qRwN-RPEc3Sp1Z2e24OLYMaJnyxtuS3wr95Q

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ने दी चेतावनी 

Virat Kohli

नांर्दे बर्गर की इस हरकत के बाद विराट कोहली का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने बल्ले से इसका बदला लिया। इस किस्से के बाद किंग कोहली ने 15वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर बैक टू बैक दो चौके जड़ दिए। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि "विराट कोहली आक्रामकता (एग्रेशन) दिखाने के लिए गलत आदमी हैं।" वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन शानदार रहा था। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli indian cricket team sa vs ind SA vs IND 2024