Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू क्रिकेट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने अभी तक सिर्फ चार मैच खेले हैं। लेकिन चारों मैचों में उन्होंने दिखा दिया है कि वह बल्ले से क्या कमाल कर सकते हैं। लेकिन बल्ले से तूफानी खेल दिखाने वाले इस युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया में अपनी बारी के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।
वह अपने वजन के कारण भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे। अब एक बार फिर उनके वजन को लेकर चर्चा हो रही है। इस चर्चा की शुरुआत दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
सरफराज खान के वजन पर Sunil Gavaskar का बयान
आपको बता दें कि शानदार प्रदर्शन के बाद सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैचों में बाहर कर दिया गया था। लेकिन शुभमन गिल के न होने के कारण उन्हें कीवी टीम के खिलाफ चुना गया, जिसका उन्होंने फायदा उठाया और 150 रनों की पारी खेली।
इस पारी पर अब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरफराज को उनके वजन के कारण मौका न देने के लिए चयनकर्ताओं की आलोचना की है। दिग्गज ने कहा कि सरफराज का बल्ले से प्रदर्शन उनकी कमर से भी बड़ा है.
"सरफराज की वापसी उनकी कमर से भी बड़ी है"- गावस्कर
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्पोर्ट्स स्टार में अपने कॉलम में लिखा,
"सरफराज की मैदान पर बल्ले से वापसी का कद उनकी कमर से भी बड़ा है। दुख की बात ये है कि भारतीय क्रिकेट में कई डीसीजन मेकर हैं। सरफराज को लंबे समय तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। भले ही वह घरेलू क्रिकेट में रन बनाते रहे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डीसीजन मेकर में कुछ लोग ऐसे थे, जिन्हें लगता था कि उनकी कमर पतली नहीं है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं हैं।"
सरफराज ने चार मैचों में सभी को प्रभावित किया
गौरतलब है कि सरफराज खान को इस साल की शुरुआत में इंग्लिश टीम के खिलाफ जगह मिली थी। उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका तब मिला जब कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और घरेलू क्रिकेट की अपनी मेहनत भी दिखाई। चार टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 56 की औसत से 350 रन बनाए हैं।