रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी अपने दम पर भारत को जिताएगा वर्ल्ड कप 2023, सुनील गावस्कर ने बताया चौंकाने वाला नाम

Published - 21 Sep 2023, 04:33 AM

Team India (180)

Sunil Gavaskar: भारत में 12 साल बाद एक बार फिर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन हो रहा है. टीम इंडिया के पास एक बार फिर से विश्व कप अपने नाम करने का ये शानदार मौका है. मेगा इवेंट का आगाज़ भारत में हो रहा है तो इस लिहाज़ से फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें है. टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

जिनसे फेंस को काफी उम्मीद है कि वे भारत को विश्व चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में भारत के पूर्व कप्तान और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है.

Sunil Gavaskar ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

Sunil Gavaskar

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का सबसे खतरनाक हथियार बताया है. गावस्कर ने कहा, "ईशान किशन ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर ली है. वे टीम को बाएं हाथ के बल्लेबाज का भी विकल्प देता है. टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज होना टीम का लिया हुआ समझदारी भरा फैसला है".

पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया ट्रेलर

Ishan Kishan

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि, ईशान किशन की सबसे बड़ी खूबी ये है कि एक सलामी बल्लेबाज होते हुए भी उसने खुद को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रुप में स्थापित किया है. वनडे विश्व कप 2023 में वो क्या कर सकता है इसका ट्रेलर उसने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया था जब उसने विषम परिस्थितियों में 82 रन की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर पहली बार छलका संजू सैमसन का दर्द, पोस्ट देख रो देंगे फैंस

ईशान किशन का रिकॉर्ड

Ishan Kishan

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले ईशान किशन वेस्टइंडीज दौरे से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक जड़ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों के अलावा सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ 33 रन की पारी खेली थी. ये विकेटकीपर बल्लेबाज अबतक 23 वनडे में 1 शतक और 7 दोहरा शतक लगाते हुए 837 रन बना चुका है. विश्व कप में उनसे टीम इंडिया को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा