New Update
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं अब हिटमैन को वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो रोहित साल 2027 के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वहीं इस मामले पर पूर्व ने इस खिलाड़ी को इस खिलाड़ी को अगला कप्तान बनाकर सनसनी मचा दी है.
Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी संभालेगा कुर्सी
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 38वें साल में प्रवेश करने जा रहे हैं. उनके पास क्रिकेट के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है.
- शायद यह बाद खुद रोहित शर्मा भी जानते हैं. लेकिन, उनकी पूरी कोशिश है कि साल 2025 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी WTC में चैपियन बनाया जाए.
- वहीं इन दोनों टूर्नामेंट के बाद बाद साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसमें भारत ने साल 2011 से कोई ट्रॉफी नहीं जीती है.
- ऐसे में उनकी रोहित की पूरी कोशिश होगी कि भारतीय टीम को इन तीनों प्रारूपों में चैंपियन बनाया जाए.
- वहीं रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हैं तो ऋषभ पंत टीम इंडिया के नए कप्तान चुने जा सकते हैं.
- ऐसा टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का मानना है. उन्होंने एक बयान में कहा था कि पंत को भविष्य में कप्तानी दी जानी चाहिए.
ऋषभ पंतबन सकते हैं सफळ कप्तान
- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भविष्य कप्तान माना जाता है. सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ी उन्हें कप्तान बनाए जाने की मांग कर चुके हैं.
- उन्होंने एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए उदाहरण के दौर पर कहा था कि मसंर खान पटौती को नई उम्र में टीम इंडिया की कप्तानी दी गई थी.
- जो भारत के लिए काफ सफल कप्तान साबित हुए थे. अगर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया जाता है तो वह भी इस करिश्मा कर सकते हैं.
कप्तानी के बड़ेदावरों में से एक हैं पंत
- ऋषभ पंत अभी महज 26 साल के है. वह अभी टीम इंडिया के लिए करीब 10 से 15 सालों तक और अपनी सेवाएं दें सकते हैं.
- टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को भारत का परमानेंट कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.
- वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट और वनडे में ऋषभ पंत को संयुक्त रूप से कैंप्टेंसी मिल सकती है
- क्योंकि पंत कप्तानी के मामले में काफी शातिर दिमाग रखते हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 प्रारूप में कप्तानी की है.
- इसके अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है. वह कप्तान के रूप मानसिक रूप में परिपक्व है.
- अगर, उन्हें भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाता है तो वह बड़ी आसानी से इस रोल को निभा सकते हैं.
यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BCCI ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, हार्दिक की भी टीम में हुई एंट्री