वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के बाद टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त से होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस श्रृंखला में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस बीच भारतीय बल्लेबाजों के लिए कई चुनौतियां होंगी. लेकिन, इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ये बताया है कि, कौन सा बल्लेबाज इंग्लिश टीम के खिलाफ 3 शतक जड़ेगा.
ओपनिंग में हिट साबित हुए हैं रोहित
डब्ल्यूटीसी के बाद भारतीय टीम को तैयारी करने के लिए कुल 6 सप्ताह होंगे. लेकिन, विरोधी टीम से जीतने के लिए भारत को अपना अतीत पलटकर देखना होगा. क्योंकि साल 2011, 2014 और 2018 में टीम को इंग्लैंड में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बीते साल विराट कोहली ने तकरीबन 600 रन एक टेस्ट सीरीज में बनाए थे. इसके बाद भी भारत को 1-4 से पटखनी खानी पड़ी थी.
इस बार भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है. इसलिए बल्लेबाजों से काफी ज्यादा लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. खासकर टीम के कुछ दिग्गज सदस्यों के लिए ये इंग्लैंड का तीसरा दौरा होगा. इसमें हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit sharma) का भी नाम शामिल है. जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग के तौर पर एक नया चरम हासिल किया है. जिसके हिसाब से इंग्लैंड की सरजमीं पर छाप छोड़ने का अच्छा खासा मौका होगा.
3 शतक जड़ सकते हैं रोहित- पूर्व सलामी बल्लेबाज
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि, हिटमैन इस सीरीज को यादगार बनाएंगे और कम से कम तीन शतक जड़ेंगे. इस बारे में द क्रिकेट एनालिस्ट पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि,
"उनके मामले में, यह हमेशा पहले दो-तीन ओवर होते हैं. वे ऐसे ओवर हैं, जहां उनका फ्रंट फुट गेंद की पिच तक नहीं पहुंच रहा है. लेकिन, एक दो ओवर के बाद जब एक बार उनका फ्रंट फुट गेंद की पिच तक पहुंचने लगता है. तो वह बहुत शानदार लगता है. ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए.
तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने के लिए उन्हें जो वक्त देना पड़ा वह अद्भुत था. ये लोग 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन, उन्होंने वास्तव में इसे 40 मील प्रति घंटे जैसा बना दिया. उसके पास खेलने के लिए इतना समय था."
हिटमैन का शॉट्स चयन उनकी परफॉर्मेंस के लिए अहम
इसी सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि,
"उसकी (रोहित शर्मा) बात ये है कि वो हर वक्त आक्रमण करने के बारे में सोचता है. इस वजह से कभी-कभी वो ऐसा शॉट चयन कर लेता है जहां वो आउट हो जाता है. लेकिन, यदि वो सही हो जाता है, तो वह इस पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में तीन शतक बना सकता है."
दरअसल इन दिनों हिटमैन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. खास बात तो ये रही है कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वो दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन, सबसे पहले एक हजार रन टूर्नामेंट में भारत के लिए पूरे वाले भी वहीं रहे थे.