Sunil Gavaskar को लौटानी पड़ी 33 साल पुरानी जमीन, वजह है शर्मिंदा कर देने वाली

author-image
Mohit Kumar
New Update
Sunil Gavaskar ने शिमरोन हेटमायर की पत्नी को लेकर किया भद्दा कमेंट, फैंस ने की कमेंट्री से हटाने की मांग

Sunil Gavaskar: इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे पहले सुपरस्टार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इन दिनों क्रिकेट से अलायदा 33 साल पुराने एक विषय को लेकर चर्चा में है। टीम इंडिया के इस लिजेंड खिलाड़ी को महाराष्ट्र हाउसिंग एजेंसी को अपनी को जमीन लौटानी पड़ी है। ऐसे में आप सभी के मन में सवाल होगा कि भारत के चहेते खिलाड़ी को ऐसा करने की नौबत क्यों आई, तो इस सवाल का जवाब हम आपको आगे इस रिपोर्ट में देने वाले हैं।

Sunil Gavaskar की जमीन लौटाने की वजह

Sunil Gavaskar on Hardik Pandya

दरअसल, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 33 साल पहले महाराष्ट्र हाउसिंग एजेंसी म्हाडा से मुंबई के पश्चिमी बांद्रा इलाके में 21,348 वर्ग फुट भूमि का हिस्सा लिया था। गावस्कर ने कहा था कि वे इस जमीन को क्रिकेट अकादमी बनाने के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं। लेकिन 33 साल बीत जाने के बाद भी इस भूमि पर किसी प्रकार से अकादमी का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। जिसके बाद सूबे के आवास मंत्री ने इस पर नाराजगी जताई, जिसके तहत सुनील गावस्कर को इस जमीन को लौटाना पड़ा है।

जमीन लौटाने के बाद Sunil Gavaskar का बयान

Sunil Gavaskar

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले मिली जानकारी के अनुसार सुनील गावस्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा कि वे इस जमीन पर क्रिकेट अकादमी नहीं बना सके, इसीलिए जमीन को वापस लौटा रहे हैं। इसके साथ ही सुनील गावस्कर की ओर से भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा गया कि

"मेरा सपना था क्रिकेट अकादमी शुरू करना, लेकिन मेरी वर्तमान नौकरी इसे संभव नहीं बनती है। इसीलिए म्हाडा को इस इस जगह को उस तरह से विकसित करना चाहिए जो इसके अनुकूल हो। अगर मेरी तरफ से कोई मदद की जा सकेगी तो मैं तैयार हूं।"

IPL 2022 में कॉमेंट्री कर रहे हैं Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar's decision to imapct Shikhar Dhawan! - Cricadium

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) टीम इंडिया के सबसे पहले लिजेंड खिलाड़ियों में से एक है। विश्व क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रनों का आंकड़ा हासिल करने का रिकॉर्ड यही गावस्कर के नाम है। उन्होंने भारत के लिए 125 वनडे मैच खेलते हुए 51 की लाजवाब औसत के साथ 10,122 रन बनाए थे, वहीं 108 वनडे में उनके नाम 3092 रन है। क्रिकेट छोड़ने के बाद गावस्कर को टीवी पर कॉमेंट्री और एक्सपर्ट के रूप में देखा जाता है। मौजूदा समय में वे आईपीएल 2022 में नजर आ रहे हैं।

sunil gavaskar Sunil Gavaskar latest news