सुनील गावस्कर ने घरेलू क्रिकेट में हो रहे भेदभाव पर खड़े किये सवाल, दिया ऐसा बयान, सेलेक्टर्स को लग जाएगी मिर्ची

Published - 18 Sep 2024, 07:00 AM

Sunil Gavaskar raised questions on the discrimination happening in domestic cricket and made a state...

Sunil Gavaskar: भारत में इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज और डॉमेस्टिक क्रिकेट को लेकर चर्चा काफी जोरों से चल रही है। एक बार फिर से पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने भी भारतीय क्रिकेट के डॉमेस्टिक स्ट्रक्टर को लेकर कई बड़ी बातें की हैं। बीते दिनों बीसीसआई की तरफ से साफ कर दिया गया कि भारतीय टीम में खेलने के लिए हर खिलाड़ी को डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलना भी जरूरी होगा। भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को अच्छे परफॉर्मेंस के बाद भी डॉमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा था।

यह भी पढ़ें - सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर कसा तंज

Sunil Gavaskar ने घरेलू स्ट्रक्चर पर खड़े किए सवाल

  • भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय क्रिकेट के घरेलू रूपरेखा पर कई बड़ी बातें कहीं हैं। उन्होंने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर भारतीय क्रिकेट को मजबूत रहना है तो उसके लिए घरेलू स्ट्रक्चर को भी मजबूत करना होगा।”
  • हाल ही में खेली गई दिलीप ट्रॉफी में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने शिरकत की लेकिन कई बड़े भारतीय गेंजबाज जैसे मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से गायब रहे। इसकी तरफ चिंता जाहिर करते हुए सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने सवाल खड़े किए हैं।
  • इसके अलावा ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा भी लिया अच्छा प्रदर्शन भी किया। लेकिन, उन्हें बांग्लादेश जैसी टेस्ट सीरीज से नजरअंदाज कर दिया गया। जबकि फ्लॉप रहे ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को तवज्जो दिया गया है।

चयनकर्ताओं को कैसे मिलेगी जानकारी

  • गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने घरेलू क्रिकेट के बारे में चर्चा करते हुए अपने कॉलम में लिखा,
  • 'इस बार, सभी भारतीय गेंदबाजों को आराम दिए जाने के बाद, यह देखना आसान नहीं होगा कि कौन सा बल्लेबाज अच्छा है क्योंकि वे मूल रूप से दूसरे दर्जे के गेंदबाजों के साथ खेलेंगे। इसलिए, आने वाले सीजन के लिए मैच अच्छे होंगे, चयनकर्ताओं को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलेगी कि बल्लेबाज वास्तव में कितने अच्छे हैं'।

घरेलू क्रिकेट ना खेलने से ईशान किशन हुए टीम से बाहर

  • भारतीय टीम के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा था।
  • बीसीसीआई की तरफ से बार बार चेतावनी मिलने के बाद भी उन्होंने रणजी में ना खेलने का फैसला लिया था। इसके चलते बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी कर दी थी।
  • उसके बाद से अभी तक ईसान किशन की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है। हालांकि उसके बाद हुई दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन खेले और अपनी बल्लेबाजी का जौहर भी दिखाया।

यह भी पढ़ें - IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दे डाली वॉर्निंग, बांग्लादेश को लेकर कही ये बड़ी बात

Tagged:

Domestic Cricket ISHAN KISHAN sunil gavaskar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.