Sunil Gavaskar: वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला गुरूवार को एडिलेड में खेला जाना है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम के लिए जीत ही एकमात्र विकल्प है लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज Sunil Gavaskar के मुताबिक अभी भी भारत के सामने कुछ ऐसे सवाल है जिनका जवाब आपको सेमीफाइनल से पहले निकलना होगा वरना जीतना मुश्किल है.
गेंदबाज़ी के बारे में थोडा और सोचना होगा - Sunil Gavaskar
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किस को प्लेइंग 11 में मौका मिला चाहिए या नहीं इस सवाल के अलावा पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी सवाल उठाये है. उन्होंने साफ तौर पर माना है की आपको गेंदबाज़ी पर भी ध्यान देना होगा. आपको समझना होगा की दो स्पिनर खिलने है या एक्स्ट्रा बैट्समैन? उन्होंने कहा,
"भारतीय टीम को अपनी गेंदबाज़ी के बारे में थोड़ा ज्यादा सोचना होगा. क्या दो स्पिनर को खिलाना चाहिए, या एक स्पिनर के बदले एक और बल्लेबाज़. क्या दोनों पंत और कार्तिक खेलें? चार पर सूर्यकुमार, 5 पर पंत, 6 पर पांड्या और 7 पर कार्तिक. बैटिंग लम्बी कर लें और अब हार्दिक को गेंदबाज़ी करने लगे हैं तो उनको आप पाचवें बॉलर के तौर पर शामिल कर सकते हैं."
ये सोचकर लेना होगा क्योंकि बाउंड्री छोटी है
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम सिलेक्शन को लेकर यह भी बात भी रखी की आपको मैच से पहले यह सोचना होगा आपको स्पिनरों पर दावं लगाना है या तेज़ गेंदबाजी में विकल्प को अजमाना चाहिए. उन्होंने कहा,
"ये सोचकर लेना है या भी एक एक्स्ट्रा बॉलर लेना चाहिए. बाउंड्री छोटी है और स्पिनर को छक्के लग सकते हैं तो उसके बदले आप अगर हर्लष पटेल को ले लें.
अक्षर पटेल को लेकर दिया ये बड़ा बयान
उन्होंने टीम में अक्षर पटेल के चयन पर भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा,
"अगर आप अक्षर पटेल को 1-2 ओवर ही दे रहे हो, उनके पूरे ओवर ही उसे नहीं कर रहे, फिर आप उनको क्यों ले रहे है? वो नंबर 7 पर बैटिंग भी नहीं कर पा रहे हैं. वो अच्छे खिलाड़ी हैं, वेस्ट इंडीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया, पर आपको उनके बॉलर पर भरोसा नहीं है तो आप ऐसा बॉलर को लें जिसपर आप निर्भर रह सकते है."