दूसरे टेस्ट मैच के बाद पुजारा और रहाणे के बचाव में उतरे Sunil Gavaskar, कही बड़ी बात

author-image
Mohit Kumar
New Update
team india

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को करारी शिकस्त दी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट रहते ही हसिल कर लिया। लेकिन हार के बाद भी भारत के लिए राहत की बात ये रही कि भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे फॉर्म मे लौटते नजर आए। इसको लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज Sunil Gavaskar ने दोनों बल्लेबाजों की तारीफ की है।

गावस्कर ने की पुजारा और रहाणे की तारीफ

Sunil gavaskar-test series

दरअसल, पुजारा और रहाणे पिछले 2 साल से अच्छी पारी की तलाश कर रहे थे। लंबे समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकलने के कारण उनकी आलोचना का सिलसिला चल रहा था। कई लोग दोनों बल्लेबाजों को टीम से बाहर करने की बात भी कर रहे थे। लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में पुजारा और रहाणे ने शानदार अर्धशतक लगाए।

इसके बाद सुनील गावस्कर ने दोनों बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि दोनों बल्लेबाज टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं, इसके लिए जरूरी है कि भारतीय टेस्ट टीम में पुजारा और रहाणे कि जगह बनी रहे। इसके आगे गावस्कर ने कहा कि टीम ने दोनों बल्लेबाजों के अनुभव के चलते टीम मे जगह दी थी और दोनों बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

टीम में युवाओं को मौका मिलना जरूरी, लेकिन अनुभव को नजरअंदाज नहीं कर सकते - गावस्कर

publive-image

आपको बता दें कि, बीते दो साल से पुजारा और रहाणे का प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है। इस बीच श्रेयस अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कि थी।

युवा बल्लेबाजों को टीम में  जगह देने के मसले पर गावस्कर ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों पर इतना सख्त रुख नहीं रख सकते हैं, युवा बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सभी को अच्छा लगता है। लेकिन जब तक सीनियर खिलाड़ी खेलने के लिए मौजूद हो तो तवज्जो सीनियर खिलाड़ी को मिलनी चाहिए।

राहुल की कप्तानी पर गावस्कर ने सवाल उठाए

KL Rahul KL Rahul

जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार पर सुनील गावस्कर ने कहा कि, टीम कि वे के.एल राहुल की कप्तानी से खासे खुश नहीं है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एलगर के खिलाफ लगाई गई फील्डिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डीन एलगर को सिंगल दिए गए उससे उनको बड़ी पारी खेलने में मदद मिली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एल्गर ने 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे थे।

ajinkya rahane sunil gavaskar cheteshwar pujara IND vs SA 2021-22