इन 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन के मुरीद हुए Sunil Gavaskar, विराट की जगह देने के लिए भी हैं तैयार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Surya an Innings Builder And Also a Finisher Sunil Gavaskar Praises India 'Newcomer'

वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया है उसके कायल सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जैसे दिग्गज भी हो गए हैं. उन्होंने कठ खिलाड़ियों की काफी तारीफ भी की है और इस बारे में क्या कुछ कहा है बताएंगे. लेकिन, उससे पहले ये जान लें कि टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर मेहमान टीम को एक भी मैच में जीतने का मौका नहीं दिया. पहले कैरेबियाई टीम को वनडें में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इसके बाद टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्हें 3-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देख सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.

सूर्या की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

 Sunil Gavaskar Praises India Newcomer

भारत के महान पूर्व बल्लेबाज इस बात से प्रभावित हैं कि सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज में किस तरह से जिम्मेदारी ली और अपने खेल में अलग-अलग पक्ष भी रखे. उन्होंने इस सीरीज में 194.54 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाकर टीम इंडिया की ओर से इस श्रृंखला में टॉप स्कोरर रहे. पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि सूर्या के पास एक साथ पारी को संभालने और साथ ही फिनिशिंग टच देने की दोहरी काबिलियत है. इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा,

"वह नंबर 3 पर खेल सकता है और पार्टनरशिप करने मदद कर सकता है. जैसा हमने पहले गेम में देखा था और आज जिस तरह से उसने इसे खत्म किया है, वह एक बड़ी पारी को खेलने के साथ एक बेहतरीन फिनिशर भी है. क्या एक महान संयोजन है."

टीम इंडिया में खिलाड़ियों की जगह को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

Venkatesh Iyer-Suryakumar Yadav

दरअसल इसी साल के आखिर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने के लिए जाना है. इसी के आधार पर टीम इंडिया अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन पर लगातार काम कर रही है. आखिरी बार भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप साल 2007 में जीता था. वहीं पिछले साल ग्रुप मैच के साथ ही टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया था.

भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि इस टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या ने मजबूत दावेदारी पेश की है. क्योंकि नए और युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया ऑलराउंडर के तौर पर अपने साथ जोड़ना चाहती है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि वह (सूर्या) काफी हद तक टीम में शामिल होने के लिए एक बड़ा मसला बना रहा है."

वेंकटेश और अय्यर की फिनिशिंग के कायल हुए दिग्गज क्रिकेटर

 Sunil Gavaskar

आगे इसी सिलसिले में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा,

"पहले मैच में, वह और वेंकटेश ने भारत की मैच में शानदार वापसी कराई जब चीजें थोड़ी मुश्किल लग रही थीं. आज भी. इस तरह बल्लेबाजी करना जब 4 विकेट पहले ही गिरे हों तो यह वास्तव में संकेत देता है कि टीम सही प्रगति कर रही है. पूर्णता असंभव है."

sunil gavaskar Sunil Gavaskar Latest Statement Suryakumar Yadav