"उसके बिना भारत 140 भी नहीं बना सकता", सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए टीम इंडिया पर कसा तंज, सेमीफाइनल से पहले दिखाया आईना

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Sunil Gavaskar on Suryakumar Yadav

टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर रन बरसा रहा हैं। यही नहीं वह इस विश्व कप में भारत के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज बनकर ऊभरे हैं। उनकी बल्लेबाजी के कायल भारत में ही नहीं बल्कि देश-विदेश के क्रिकेट फैन भी हो रहे हैं। इसी लिस्ट में टीम इडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम भी शामिल हो गया हैं। उन्होंने सूर्यकुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। जिसके बाद क बार फिर से सुर्या सुर्खियों में आ गए हैं। आईए जानते  इस आर्टकल के जरिए कि उन्होंने क्या कुछ कहा-

Sunil Gavaskar ने की सूर्या की जमकर तारीफ

'उसके आउट होते ही भारत 140 रन भी नहीं बना सकता...' सुनील गावस्कर ने ये कहते हुए अन्य भारतीय बल्लेबाजों पर कसा तंज 2

अपनी बल्लेबाजी से टी20 क्रिकेट में राज करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मौजूदा टी20 रैकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उनेहोंने इस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्याद रन बनाए हैं। वहीं उनका बल्ला इस विश्व कप में जमकर रन बरसा रहा हैं। वही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सूयकुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा हैं कि,

"सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रत्येक पारी में 360 डिग्री पर रन बनाए हैं। वह नया मिस्टर 360 डिग्री है। उसने विकेटकीपर की बाईं ओर से एक छक्का जड़ा, जो शानदार था। अंतिम ओवरों में सूर्या ने कई शानदार शॉट खेले जिनमें कवर ड्राइव साथ हीं स्ट्रेट ड्राइव भी खेला। उसके पास सभी शॉट मौजूद हैं।”

जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत में दिया अहम योगदान

Suryakumar Yadav: 20वें ओवर में 26 रन...सूर्यकुमार यादव ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, सबको पछाड़ा - suryakumar yadav 26 runs in one over record most runs in 20th over team india tspo - AajTak

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्या ने बल्ले से 61 रनो की ताबड़तोड पारी खेली थी। जिसको लेकर सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा हैं कि,

"भारत ने जो रन बनाए वह एमसीजी में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर है। उसके नाबाद 61 रन के बिना भारत 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। अगर सूर्या विफल रहता है, तो भारत को 140-150 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ता।”

सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगे कहा हैं कि,

"वह असल में ऐसा खिलाड़ी बन रहा है जो भारत को ऐसे स्कोर तक पहुंचा रहा है, जिसका बचाव किया जा सके. भारत ने जो रन बनाए वह एमसीजी में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर है. उसके नाबाद 61 रन के बिना भारत 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाता. अगर सूर्या विफल रहता है, तो भारत को 140-150 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है कि राहुल जिम्मेदारी लें।"

आपको बता दे कि भारत का अगला मुकाबला सेमीफाइनल में इग्लैंड टीम के साथ कल यानि 10 नवंबर को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जडाएगा।

team india sunil gavaskar Suryakumar Yadav ICC T20 World Cup