सुनील गावस्कर ने चुनी भारत-पाकिस्तान की टेस्ट एकादश, इनको मिली जगह

Published - 17 May 2020, 05:12 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी ऑल टाइम भारत और पाकिस्तान की टेस्ट इलेवन टीम का चयन किया है. सुनील गावस्कर ने रमीज राजा के साथ ‘सोनी टेन पिट स्टॉप शो’के फेसबुक लाइव के दौरान इस टीम को चुना.

अनुभवी सलामी बल्लेबाजों को मिला मौका

सुनील गावस्कर ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाजों के रूप में पाकिस्तान के दिग्गज हनीफ मोहम्मद और मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग को चुना. हनीफ मोहम्मद ने 55 टेस्ट मैचों में 43.5 की औसत के साथ 3915 रन बनाये, जबकि सहवाग के बल्ले से 104 मुकाबलों में 8586 रन आये.

नंबर 3 के बल्लेबाज के रूप में ज़हीर अब्बास को जगह मिली. ज़हीर अब्बास ने 78 टेस्ट मैचों में 44.8 की औसत से 5062 रन बनाये. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके ही पसंदीदा स्थान नंबर 4 पर मौका मिला.

दिग्गजों से सजा है मध्यक्रम

टेस्ट मैचों में 34 शतक जमाने वाले सुनील गावस्कर ने अपनी टीम में नंबर 5 के बल्लेबाज के रूप में गुंडप्पा विश्वनाथ और नंबर 6 पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को चुना. गुंडप्पा विश्वनाथ ने 91 टेस्ट मैचों में लगभग 42 की औसत के साथ 6080 रन बनाये, जबकि कपिल देव 131 मुकाबलों में 5248 और 434 विकेट लेने में सफल रहे.

कपिल देव के साथ साथ सुनील गावस्कर ने इमरान खान और विकेटकीपर के रूप में सैयद किरमानी के नाम का चयन किया. इमरान खान ने अपने खेले 88 टेस्ट मैचों में 3807 रन और 362 विकेट हासिल किये. वहीं भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने भी 88 टेस्ट मैच खेले और 2759 रन बनाने में कामयाब हुए.

गेंदबाजी में भी मजबूत है टीम

सुनील गावस्कर ने अपनी टीम में वसीम अकरम, अब्दुल कादिर और भगवत चंद्रशेखर को स्थान दिया. वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मुकाबलों में 23.62 की औसत के साथ 414 विकेट हासिल किये, जबकि अब्दुल कादिर के खाते में 67 टेस्ट मैचों में 237 विकेट आई.

वहीं लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर सिर्फ 58 टेस्ट मैचों में 29.75 की औसत के साथ 242 शिकार करने में कामयाब रहे. भगवत चंद्रशेखर की गिनती आज भी दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में की जाती हैं.

सुनील गावस्कर की भारत-पाकिस्तान टेस्ट एकादश : वीरेंद्र सहवाग, हनीफ मोहम्मद, ज़हीर अब्बास, सचिन तेंदुलकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव, इमरान खान, सैयद किरमानी, वसीम अकरम, अब्दुल कादिर और भगवत चंद्रशेखर,

Tagged:

वसीम अकरम सुनील गावस्कर सचिन तेंदुलकर