आयरलैंड के खिलाफ Sunil Gavaskar ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI, विराट कोहली को इस नंबर पर बैटिंग करने की सलाह
आयरलैंड के खिलाफ Sunil Gavaskar ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI, विराट कोहली को इस नंबर पर बैटिंग करने की सलाह

Sunil Gavaskar: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और आयरलैंड के बीच 5 जून को आमना-सामना होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले प्लेइंग-11 चुन ली है. उन्होंने बैटिंग ऑर्डर में भारी बदलाव करते हुए चौंकाने वाली टीम का सिलेक्शन किया है. उन्होने युजवेंद्र चहल के समते संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आइए जानते हैं लिटिल मास्टर ने किन-11 प्लेयर्स को अपनी टीम में जगह

Sunil Gavaskar ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

  • टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 के लिए सबसे बड़ा उम्मीदवार माना जा रहा है. क्योंकि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम बॉलिंग और बैटिंग में काफी मजबूत, संतुलित नजर आ रही है.
  • वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी? जिसे लेकर लगातार भविष्यवाणियां की जा रही है.
  • इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी पसंदीदा टीम का ऐलान कर दिया है.
  • उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ शिवम दुबे और ऋषभ पंत को टीम में बनाए रखा है.

विराट कोहली के साथ ये युवा करेगा ओपनिंग ?

  • विराट कोहली के पोजिशन को लेकर संशय बना हुआ हैं कि वह अपने नियमित नंबर-3 पर खेलेंगे या फिर पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे.
  • जिस पर लंबे समय से चर्चा की जा रही है. वहीं सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करनी चाहिए.
  • जबकि यशस्वी जायसवाल को उन्होंने तीसरे नंबर- पर मौका दिया है. सूर्यकुमार चौथे, लंबे समय से वापसी कर रहे पंत को पाचवें स्थान पर जगह दी है.
  • उनका मानना हैं कि छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को उतरना चाहिए. सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर शिवम दुबे, नौवे नंबर पर कुलदीप यादव, दसवें पर जसप्रीत बुमराह और 11वें पर मोहम्मद सिराज को रखा है,

साल 2007 में जीता था आखिरी खिताब

  • भारतीय टीम ने आखिरी बार टी20 विश्व कप में खिताब साल 2007 में जीता था. उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उसके बाद से उस प्रारूप में सूखा खत्न नहीं हो पाया है.
  • लेकिन, इस बार रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में बड़ा करिश्मा कर सकते हैं. क्योंकि, पिछले साल उन्होंने वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था.

सुनील गावस्कर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: आयरलैंड के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी? कप्तान खुद इस प्लेयर के लिए दे सकते हैं कुर्बानी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...