"सचिन के बाद कोई है तो...", Sunil Gavaskar ने सचिन तेंदुलकर से कर डाली उमरान मलिक की तुलना, बताई चौंकाने वाली वजह

Published - 07 Dec 2022, 08:15 AM

"सचिन के बाद कोई है तो...", Sunil Gavaskar ने सचिन तेंदुलकर से कर डाली उमरान मलिक की तुलना, बताई चौं...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने बयानों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियो में बने रहते हैं। अब 1983 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रह चुके सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बड़ा बयान दिया है, जिसको इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी अपनी जगह बनानी है। लेकिन गावस्कर ने उस खिलाड़ी की तुलना और किसी से नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर से कर डाली है।

सचिन के बाद Sunil Gavaskar उमरान के हुए जबरा फैन

अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो... टीम इंडिया को गावस्कर की बेबाक सलाह | CricketCountry.com हिन्दी

क्रिकेट के महान बल्लेबाजो में शुमार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज कल उमरान मलिक की गेदबाजी करने के अंदाज से प्रभावित नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस गेंदबाज के बारे में जमकर कसीदे पढ़े हैं। हालांकि, इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि वो अपनी गेंदबाजी से सभी क्रिकेट के जानकारों और पंडितो को प्रभावित कर रहे है। गावस्कर ने उमरान मलिक की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा कि, "सचिन तेंदुलकर के बाद, वह एक ऐसा युवा है जिसे मैं देखना पसंद करता हूं।"

उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद ऐसा लग रहा है कि वह उमरान मलिक (Umran Malik) की रफ्तार भरी गेंदबाजी से वह बेहद ज्यादा आकर्षित होते हुए नजर आ रहे हैं। यहीं वजह की है कि गावस्कर (Sunil Gavaskar) उन्हें सचिन के बाद सबसे ज्यादा खेलते हुए देखना चाहते हैं।

Umran Malik का क्रिकेट करियर

VIDEO: उमरान मलिक ने डेब्यू ODI मैच में दिखाया रफ्तार का जादू... शिखर धवन स्टाइल में मनाया विकेट का जश्न - watch video umran malik wicket celebration kabaddi style like shikhar dhawan

जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक (Umran Malik) इंटरनेशनल स्तर पर अपनी रफ्तार से खूब जलवे बिखेर रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने लगातार 150kph की स्पीड से गेंदबाज़ी करके सभी के दिल मे जगह बनाई थी। जिसके बाद उन्हें भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला। ऐसा माना जाता है कि भविष्य में उन्हें ऐसे ही मौके मिलते रहे तो वह शोएब अख्तर की 161.3 kph स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। उमरान ने अब तक पर 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। यहीं वजह की गावस्कर (Sunil Gavaskar) उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी मानने लगे हैं।

यह भी पढे: कैच लपकने के चक्कर में बुरी तरह चोटिल हुए Rohit Sharma, उंगली से बहने लगा खून, मुकाबले से हो सकते हैं बाहर

Tagged:

indian cricket team Sachin Tendulakar Umran malik sunil gavaskar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.