"अब की बार कोई बहाना नहीं चलेगा", T20 वर्ल्डकप से पहले सुनील गावस्कर ने लगाई टीम इंडिया को लताड़, दे डाली बड़ी चेतावनी

Published - 20 Oct 2022, 01:21 PM

"अब की बार कोई बहाना नहीं चलेगा", T20 वर्ल्डकप से पहले सुनील गावस्कर ने लगाई टीम इंडिया को लताड़, दे...

Sunil Gavaskar: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज हो चूका है. भारतीय टीम भी इस क्रिकेट के महाकुंभ में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है. इस साल टीम इंडिया को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. ऐसे में कई दिग्गज भारत की प्लेइंग 11 और तैयारियों को लेकर कई बयान दे चुके है. ऐसे में अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी टीम इंडिया को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की अगर भारत अब नहीं जीत पाई को क्या होगा.

टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीती तो क्या होगा?

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत के अभियान शुरू होने से पहले कड़ा बयान देते हुए कहा है की अगर भारतीय टीम इस साल ट्राफी नहीं जीत पायी तो यह सबसे बड़ी हैरानी वाली बात होगी. गावस्कर ने अपनी इस बार को सही साबित करने के लिए कई बाते भी बताई है. उनके अनुसार भारत की टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया लगभग 3 हफ़्तों पहले पहुंच चुकी है ऐसे में उनके पास तैयारी और वजह के मौसम को समझने के लिए काफी समय है. अगर इसके बावजूद भी टीम इंडिया ट्राफी नहीं जीत पाती है तो यह समझ से बाहर होगा.

अब वो शिकायत नहीं कर सकते है - Sunil Gavaskar

लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने कॉलम में साफ़ तौर पर टीम इंडिया को जीत का दावेदार बताते हुए लिखा है,

"टीम इंडिया की तैयारी तो काफी अच्छी है और वह आगे ये शिकायत भी नहीं कर सकते हैं कि उन्हें मौका नहीं मिला था. इसके बावजूद अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाती है, तो यह उनकी तैयारियों की कमी की वजह से तो बिल्कुल भी नहीं होगा, क्योंकि वह तीन हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी थी."

सुनील गावस्कर के मुताबिक अब टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाने की स्थिति में खुद को बचाने का कोई भी बहाना नहीं होगा. सुनील गावस्कर ने कहा,

"टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच खेलने के अलावा अपने घर पर 6 टी20 मैच खेले थे और 4 टी20 मैचों में जीत हासिल की थी. इसलिए टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए."

चोटों का नहीं दिखेगा असर

ख़िताब की दावेदारी के साथ-साथ भारतीय टीम चोटों से भी जूझ रही है. जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा दोनों ही चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है. इसके बाद भी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने साफ़ तौर पर माना है की चोटों की वजह से टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने कहा,

"हाल के समय में टीम इंडिया का सफेद गेंद से प्रदर्शन अच्छा रहा है. चाहे फिर वह घर में हो या विदेशों में. लेकिन मल्टी टीम इवेंट में वो संघर्ष कर रही है. ये हालांकि इस बार नहीं हैं. क्योंकि टीम के पास युवा जोश और अनुभव का सही संयोजन है. दूसरी टीमें भी हैं जो अभ्यास मैच खेल रही हैं लेकिन इस टीम में कुछ बात है वो भी बुमराह और जडेजा के चोटिल होने के बाद भी.”

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma jasprit bumrah T20 World Cup 2022 sunil gavaskar Interview