सुनील गावस्कर ने बताया, क्या होगी रोहित शर्मा के सामने अब सबसे बड़ी समस्या

author-image
Rahil Sayed
New Update
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आए दिन भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी टिप्पणी देते रहते हैं और सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में कैप्टन रोहित शर्मा और भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी बात कही है. चोट से उभर कर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन बतौर कप्तान बहुत ही ज़बरदस्त रहा. उनकी अगुवाई में टीम, विंडीज़ टीम को वनडे सीरीज़ समेत T20I सीरीज़ में भी क्लीन स्वीप कर दिया.

Sunil Gavaskar ने रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को लेकर कही बड़ी बात

Sunil Gavaskar

कप्तान रोहित शर्मा जबसे टीम के रेगुलर कप्तान बने हैं, तब से भारतीय टीम का खेल निखर कर आ रहा है. रोहित ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक सबको काफी प्रभावित किया है, लेकिन अभी तक उन्होंने टेस्ट में कप्तानी नहीं की है. आपको बता दें कि, विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अब रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान भी बना दिया गया है. ऐसे में भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को टीम के खिलाड़ियों में से बेस्ट निकालने के लिए कोई तरीका ढूंढ़ना होगा. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टारस्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि,

"मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को बड़े लेवल पर खेलने में मानसिक-शारीरिक रूप से फिट बनाए रखना चुनौती होगी. क्योंकि बहुत अधिक क्रिकेट है जो न केवल भारतीय टीम खेल रही है बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल रही है."

उन्होंने आगे कहा कि,

"आईपीएल 2 महीने खेला जाएगा और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 और फिर इंग्लैंड में एक मैच का टेस्ट और उसके बाद टी 20 सीरीज होगी. यह एक कठिन कार्यक्रम है. तो खिलाड़ियों को उनके फॉर्म और फिटनेस को लेकर कैसे मैनेज किया जाए यह चिंता का विषय है। यह रोहित और टीम प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी."

सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर

Sunil Gavaskar

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दुनिया के कोने-कोने में जाकर रनों की झड़ी लगाई है. उन्होंने अपने बल्ले से अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ों के पसीने निकाले हैं. अगर सुनील गावस्कर के आंकड़ों पर बात करें तो, सुनील ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 125 मुकाबले खेले हैं,जिसमें उन्होंने 51.1 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 10122 रन बनाए हैं. साथ ही 45 अर्धशतक और 34 शतक भी अपने टेस्ट करियर के दौरान गावस्कर ने जड़े हैं. वहीं उनका बेस्ट बैटिंग स्कोर टेस्ट में नाबाद 236 रन है.

इसके अलावा अगर उनके एकदिवसीय क्रिकेट करियर की बात करें तो, सुनील गावस्कर ने वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 108 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.1 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 3092 रन बनाए हैं. साथ ही 27 अर्धशतक और एक शतक भी सुनील ने अपने वनडे करियर में जड़ा हैं. बहरहाल, उनका वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 103 रन बनाए हैं.

Rohit Sharma indian cricket team sunil gavaskar