टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद से फैंस उनके रिप्लेसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भारतीय बोर्ड ने उनकी रिप्लेसमेंट का अब तक खुलासा नहीं किया है। इसी बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनके रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि मेगा टूर्नामेंट में जस्सी की जगह टीम में किसको जगह मिलनी चाहिए। आइए जानते हैं कि उन्होंने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से किस खिलाड़ी का चयन किया है.....
Sunil Gavaskar ने T20 WC के लिए बताया जसप्रीत का रिप्लेसमेंट
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से जब बुमराह के रिप्लेसमेंट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद सिराज ले सकते हैं। उन्होंने (Sunil Gavaskar) कहा,
"मैं सिराज के साथ जाऊंगा क्योंकि वो बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। शमी ने काफी समय से खेला नहीं है और वर्ल्ड कप में सीधे जाकर खेलना आसान नहीं होगा। हां वॉर्म-अप मुकाबले जरूर हैं। अभी तक किसी को भी 15वें प्लेयर के तौर पर सेलेक्ट नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता है कि वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं या नहीं। शमी ने क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है और ये एक चिंता का विषय है। उनकी क्वालिटी पर तो कोई शक नहीं है लेकिन फैक्ट ये है कि हाल ही में वो क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। इसी वजह से वापसी आसान नहीं होती है। सिराज इस वक्त कहीं ज्यादा बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।"
अफ्रीका के खिलाफ सिराज ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया के लिए काफी किफायती रहे। उन्होंने भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के तीन मैचों में कुल 5 विकेट अपने नाम किए। सीरीज का पहला मुकाबला ऐसा रहा है, जहां सिराज एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके।
हालांकि बाकी के दो मुकाबलों में उन्होंने कम से कम दो सफलता अपने नाम की। दूसरे वनडे मैच में 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट चटकाई, जबकि आखिरी मैच में उन्होंने दो विकेट ली। सिराज ने इन मुकाबलों में करीब 4 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। ऐसे प्रदर्शन के बाद वह टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के बेस्ट रिप्लेसमेंट नजर आ रहे हैं।