Sunil Gavaskar: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफ़र अब खत्म हो चूका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का खिताबी जीत का सपना फिर से चकनाचूर हो गया था. ग्रुप स्टेज में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई है. इस टूर्नामेंट में बाहर का रास्ता देखने को बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर एक सनसनीखेज बयान देकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है.
कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे- Sunil Gavaskar
भारतीय टीम की हार से बाद से सभी भारतीय फैंस काफी निराश है. 10 विकेट से हार के बाद कई खिलाड़ी दिग्गजों के निशाने पर भी आ चुके है. ऐसे में भी पूर्व सलामी बल्लेबाज़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी टीम इंडिया की हार के बाद बयां बयान देते हुए सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर कहा की जिनकी उम्र 35-40 साल है वो संन्यास ले सकते है. उन्होंने कहा,
"भविष्य की बात करें तो इस हार के बाद कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे. आप कुछ नहीं कह सकते. खिलाड़ी इस पर काफी विचार कर रहे होंगे. कुछ खिलाड़ी 30 से 40 साल के बीच हैं जो भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम में अपने स्थान के बारे में फिर विचार कर रहे होंगे."
पांड्या को मिल सकती है कप्तानी?
लिटिल मास्टर गावस्कर (Sunil Gavaskarने ) ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी बात की है. उन्होंने साफ तौर पर कहा की रोहित शर्मा भी टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर विचार कर रहे होंगे और उम्मीद है की वो जल्द ही टी20 फॉर्मेट में कप्तान की भूमिका में नज़र ना आये. उन्होंने रोहित के बाद कप्तान के लिए हार्दिक पांड्या के नाम की भी वकालत की है. उन्होंने कहा,
"इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी संभालने पर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में तय कर दिया होगा. हार्दिक पंड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे ."
इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करे तो विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने है. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी टीम के लिए उपयोगी पारियाँ खेली है. लेकिन दूसरी तरफ टीम के सीनियर खिलाडी रोहित शर्मा, आर. अश्विन, दिनेश कार्तिक के लिए यह टूर्नामेंट बेहद ही निराशाजनक साबित हुआ है.
आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम में वापसी करने वाले अश्विन और कार्तिक का टी20 करियर भी अब लगभग खत्म होने की कगार पर पहुँच चूका है. आगामी टी20 सीरीज में भी उनको टीम में जगह नहीं दी गयी है. वही ओपनर रोहित शर्मा बांग्लादेश के दौरे पर टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते है.