Sunil Gavaskar ने दिया बड़ा बयान, बोले- द्रविड़ भी पंत से होंगे नाराज, ड्रेसिंग रूम में लट्ठ से....

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sunil Gavaskar on Rishabh Pant-Dravid

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. पिछली 13 पारियों से भारतीय युवा विकेटकीपर बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. जिसके चलते उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा रहा है. सोशल मीडिया पर भी फैंस उन्हें लेकर अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. लेकिन, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पंत के परफॉर्मेंस को लेकर क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

पंत के विकेट पर गावस्कर ने दिया ऐसा बयान

Sunil Gavaskar on Rishabh Pant

जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जिस तरह से पंत ने अपना विकेट आसानी से फेंका उस पर पूर्व कप्तान का कहना था कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में भी डांट पड़ रही होगी. उनका कहना है उन्हें ऐसा लगता है कि पंत को टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी जरूर सुनाते होंगे. क्योंकि जैसे शॉट खेलकर वो अपना विकेट दे रहे हैं उससे फैंस भी काफी ज्यादा नाराज हैं.

ऋषभ पंत जोहान्सबर्ग में अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में सिर्फ 3 गेंदों का ही सामना कर पाए थे और बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए थे. इस मैच की पहली पारी में भी उनके बल्ले से सिर्फ 17 रन की पारी निकली थी. दूसरी पारी में जब उनका विकेट गिरा तो टीम संघर्ष कर रही थी क्योंकि सेट बल्लेबाज रहाणे और पुजारा जा चुके थी. ऐसे में पंत भी गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए. जिसके बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कमेंट्री के दौरान ये बाते कहीं.

द्रविड़ ने पंत को लट्ठ से पीट दिया होगा- पूर्व क्रिकेटर

 Rishabh Pant

ऋषभ पंत के विकेट को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर हुई चर्चा में बात करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा,

‘यह एक अच्छा सवाल है. यदि पंत 30-40 रन बना चुके होते तो उनके इस तरह के शॉट को समझा जा सकता है. यह कुछ ऐसा है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नहीं किया था. वहां उन्होंने धैर्य दिखाया. माना कि शुरुआत में मुश्किल वक्त होगा, जब आप बल्लेबाजी करने आएंगे और फिर कठिन समय से जूझते हुए जब सेट हो गए तो पता चल गया कि पिच कैसी है. इसके बाद उन्होंने बड़े शॉट खेले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में यही किया.’

इस सिलसिले में आगे बात करते उन्होंने कहा,

‘यह कुछ ऐसा है जिसे हमने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत में देखा था. जब इंग्लैंड टीम भारत आई तो वह जेम्स एंडरसन की गेंदों पर अच्छे शॉट लगाने के प्रयास कर रहे थे. लेकिन, उसके बाद उन्हें लगता है कि खेलने का यही एकमात्र तरीका है. जबकि ये सही तरीका नहीं है और मुझे पूरा विश्वास है कि ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ ने उन्हें जरूर सुनाया होगा या जैसा कि क्रिकेट में कहा जाता है द्रविड़ ने उन्हें एक ‘लट्ठ’ से पीट दिया होगा.’

Rahul Dravid sunil gavaskar rishabh pant IND vs SA Johannesburg Test 2022