Sunil Gavaskar ने किया साफ, अब पुजारा-रहाणे की जगह उतरेंगे ये 2 बल्लेबाज
Published - 13 Jan 2022, 12:52 PM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में लगातार टेस्ट मैच में फ्लॉप हो रहे पुजारा और रहाणे के रिप्लेसमेंट पर 2 बड़े नाम सुझाए हैं. मध्यक्रम में उन्होंने किन 3 बल्लेबाजों का नाम लिया है इसके बारे में तो आपको बताएंगे ही लेकिन, उससे पहले बात करें पुजारा और रहाणे की तो दोनों ही बल्लेबाज लगातार अपने खराब प्रदर्शन से निराश कर रहे हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने किन 2 बल्लेबाजों का नाम दिया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान ने सुझाए ये 2 बड़े नाम
दरअसल पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि इस बाद की ज्यादा संभावना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के चयनकर्ता पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर देंगे. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का यह भी कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी से होने जा रही 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
पिछली कई टेस्ट पारियों से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे बल्ले से फ्लॉप शो दे रहे हैं. लेकिन, इसके बाद भी दोनों को एक के बाद एक कई बड़े मौके दिए जा रहे हैं. वहीं ये दोनों ही बल्लेबाज अपने खराब प्रदर्शन से सिर्फ निराश कर रहे हैं. केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को बीच मजधार में छोड़ दिया. पुजारा 9 रन और रहाणे 1 रन बनाकर चलते बने. इस खराब प्रदर्शन के बाद दोनों ही बल्लेबाजों के टेस्ट करियर पर खतरा मंडराने लगा है.
ये बल्लेबाज कर सकते हैं पुजारा-रहाणे को रिप्लेस- पूर्व क्रिकेटर
इस बारे में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव मैच के दौरान बात करते हुए कमेंट्री में कहा,
'बहुत हद तक संभव है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के सेलेक्टर्स चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर देंगे.'
इसके साथ ही उन्होंने उन 2 बल्लेबाजों के नाम का सुझाव भी दिया जो टेस्ट टीम में इन दोनों बल्लेबाजों की जगह टीम में ले सकते हैं.सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
'भारतीय टेस्ट टीम में हनुमा विहारी नंबर 3 पर और श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए फिट बैठेंगे.'
विहारी की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचा था. वहीं श्रेयस अय्यर ने डेब्यू के साथ ही अपनी बल्लेबाजी से लोगों को प्रभावित किया था.
Tagged:
ajinkya rahane cheteshwar pujara IND vs SL test Series 2022 sunil gavaskar IND vs SA Cape Town 2022