क्या दिल्ली कैपिटल्स जीत सकती है IPL 2022 का खिताब? जानिए Sunil Gavaskar ने इसपर क्या कहा

Published - 24 Mar 2022, 07:50 AM

IPL 2022: क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल की जोड़ी को लेकर सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Sunil Gavaskar: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के आगाज के लिए दो ही बचे हैं। 26 मार्च का सभी को बेसब्री से इंतजार है। हम आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए देखेंगे। ऐसे में भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को देखते हुए कहा है कि इस साल यह टीम खिताब पर अपना नाम लिखवा सकती है।

Sunil Gavaskar ने ऋषभ पंत के लिए कही यह बात

sunil gavaskar

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की बेहद अहम भूमिका है। हाल ही में हुई श्रीलंका सीरीज में उन्हे 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी नियुक्त किया गया था। स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,

"ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान पिछले सीजन में जो अनुभव हासिल किया वह उनका इस साल काफी आत्मविश्वास बढ़ाएगा। पिछले एक-डेढ महीने से भारत के लिए उसकी फॉर्म शानदार रही है और निश्चित रूप से आईपीएल में उसे इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने जिस तरह की टीम चुनी है और जो विकल्प उन्होंने खुद दिए हैं, वे वास्तव में मजबूत हैं। बहुत संभव है कि इस बार ट्रॉफी में उनका नाम हो।"

'पंजाब किंग्स की टीम में कोई इम्पैक्ट प्लेयर नहीं'

Sunil Gavaskar says india should look for a deepak chahar

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने यह भी कहा कि पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) टीम में प्रभावशाली खिलाड़ियों की कमी का मतलब यह हो सकता है कि उनके कंधों पर कम दबाव है और वे बिना परेशान हुए अपना काम कर सकते हैं। सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के हवाले से कहा,

"पंजाब किंग्स उन टीमों में से एक है जिन्होंने अभी तक टाइटल नहीं जीता है। इस बार मुझे नहीं लगता है कि उनकी टीम में कोई इम्पैक्ट प्लेयर है। हालांकि इससे उन्हें फायदा भी हो सकता है। क्योंकि जब भी किसी टीम से उम्मीदें कम होती हैं तो उसके ऊपर से दबाव कम हो जाता है। जब दबाव कम होता है तो खिलाड़ी ज्यादा खुलकर खेलते हैं। उस हिसाब से मुझे लगता है कि पंजाब किंग्स कुछ मैचों में सरप्राइज कर सकती है। लेकिन क्या वे ट्रॉफी अपने नाम करेंगे, मुझे इसको लेकर संदेह है। ये टी20 फॉर्मेट है और आपको लगातार मुकाबले जीतने होंगे"

Tagged:

IPL 2022 sunil gavaskar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर