ज़िम्बाब्वे के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान टीम को काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। आए दिन कोई न कोई पूर्व दिग्गज टीम को फटकार लगाते हुए नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अब पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम भी जुड़ गया है। जहां कुछ दिन पहले तक सुनील बाबर आजम की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे, वहीं उन्होंने अब उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए। साथ ही उन्होंने पाक टीम सेलेक्शन को लेकर भी अहम सलाह दी।
Sunil Gavaskar ने पाकिस्तान टीम के सेलेक्नश पर खड़े किए सवाल
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को मिली लगातार दो हार के लिए बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराया। उनका मानना है कि बाबर के गलत टीम चयन के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इंडिया टुडे से बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
‘‘उनके पास एक स्थायी मिडिल ऑर्डर नहीं है। इससे पहले जो टी20 मुकाबले उन्होंने खेले उसमें तीसरे और चौथे नंबर पर फखर जमां खेलते थे। लेकिन अब वह प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा नहीं है। टीम का सेलेक्शन अच्छा नहीं है।’’
'इस खिलाड़ी को देना चाहिए था मौका'- Sunil Gavaskar
सुनील गावस्कर ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में पाकिस्तान को मोहम्मद वसीम जूनियर को प्लेइंग इलेवन में जगह देना चाहिए था। जूनियर वसीम की हार्दिक पांड्या के साथ तुलना करते हुए सुनील ने आगे कहा,
‘‘ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर उनके पास ऐसा गेंदबाज है जो तेज गेंदबाजी कर सकता है जैसा इमाद वसीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स भी खेले। उसके पास ऐसी प्रतिभा है वह हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी है। वह अभी नया है लेकिन मुझे लगता है कि वह अच्छे शॉट्स खेल सकता है और कुछ ओवर भी कर सकता है। भारत के खिलाफ उन्होंने उसे मौका नहीं दिया। वह दो स्पिनर्स के साथ उतरे. सिडनी में तो यह चल सकता है लेकिन बाकी जगह पर आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो कि 3-4 ओवर कर सके और 30 रन बना सके।’’
Sunil Gavaskar ने की थी बाबर की तेंदुलकर से तुलना
गौरतलब कुछ दिनों पहले सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से की थी। उन्होंने कहा था कि सबसे पहले मैंने ये काबिलियत सचिन में देखी थी जब मैं नेट पर उन्हें कपिल देव और राजू कुलकर्णी के सामने खेलता देखा था। उन्हें खेलता देख मैंने सोचा था कि इनके शॉट्स में कुछ खास बात है।
यही फीलिंग मुझे तब आई जब मैंने बाबर को वो 2 शॉट्स खेलते देखा। हालांकि अब पाकिस्तान की लगातार दो हार के बाद वह बाबर को फटकारने से नहीं कतराए और उन्होंने उनकी कप्तानी पर सवाल खड़ा कर दिए।