गुरुवार, 21 अप्रैल की शाम मुंबई के खिलाफ चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे. पिछले कुछ सीजन में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए इस तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे कि उनके अंदर क्रिकेट नहीं बचा है और यह फिनिशर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. लेकिन, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी फिनिशर का सबूत दे दिया है. उनके इस अवतार को देखने के बाद तो सुनील गावस्कर भी उनके कायल हो गए हैं. उनका धोनी पर एक फनी रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
माही की पारी के आगे सुनील गावस्कर ने झुकाया सिर
दरअसल 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) का रौद्र रूप देखने को मिला. उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई. महज 13 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 28 रन की नाबाद पारी खेली और इस दौरान अंतिम ओवर में 16 रन बटोरे. विंटेज धोनी की इस पारी को देखकर भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपना सिर झुका दिया.
इस मुकाबले के खत्म होने के बाद डी वाई पाटिल स्टेडियम में सुनील गावस्कर के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और स्पोर्ट्स प्रजेंटेटर नेरोली मीडोज भी मौजूद थीं. जैसे ही मैच के बाद प्रोग्राम शुरू हुआ तो गावस्कर झुके हुए दिखाई दिए. इस दौरान हेडन उनको उठाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, वो उठे नहीं. बता दें गावस्कर मुंबई इंडियंस के फैन है और धोनी की यह पारी देखकर पूरी तरह देंग रह गए थे.
https://twitter.com/Biscuit8Chai/status/1517398167360516097?s=20&t=w8P28sA3kfZz2gl_2n_Muw
धोनी का फिनिशिंग अवतार देख हर कोई था दंग
इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) का रूप देखकर सिर्फ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ही नहीं बल्कि हर कोई हैरानी में था. यहां तक कि कप्तान रोहित शर्मा ने भी ये नहीं सोचा था कि अंत में इस तरह से जीत हाथ से निकल जाएगी. क्योंकि टीम ने बल्लेबाजी में भले ही खराब प्रदर्शन किया था. लेकिन, फाइट बैक शानदार तरीके से किया था.
इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के जीत का खाता खुलने की उम्मीद भी कत्म हो गई और अब प्लेऑफ की रेस से भी ब्लू आर्मी का पत्ता कट चुका है. अब तक हिटमैन की टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं और इन सातों मैच में टीम को सिर्फ और सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीम का ये हाल पहले कभी नहीं देखा गया था जो अब चिंता का विषय बन गया है.