IND vs SL: 'कम से कम 2 पांच विकेट हॉल', Sunil Gavaskar ने बुमराह को लेकर कर दी थी भविष्यवाणी

Published - 04 Mar 2022, 07:06 AM

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के मुरीद हुए गवास्कर, बताया उनकी सफलता का असली राज

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. मोहाली में दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं श्रीलंकाई टीम को फिल्डिंग का मौका दिया है. लेकिन, इस मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

मोहाली टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट ने कर दी थी भविष्यवाणी

 Sunil Gavaskar on Jasprit Bumrah

दरअसल लंकाई टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें टेस्ट सीरीज पर गड़ी हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पीसीए स्टेडियम में शुरू हो चुका है. टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर पहले सेशन में 109 रन बना लिए हैं. वहीं क्रीज पर हनुमा विहारी के साथ विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. ये मुकाबला कोहली के लिए बेहद खास है. क्योंकि ये उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच है.

वहीं कप्तानी के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह पहला डेब्यू टेस्ट मैच है. इस सीरीज में भारतीय टीम कुछ नए चेहरों के साथ उतरी है. क्योंकि चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और रिद्धमान साहा जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, जयंत यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिनके लिए ये किसी बेहतरीन मौके से कम नहीं है. वहीं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि इस सीरीज में 5 विकेट हॉल लेंगे.

जसप्रीत बुमराह 5 विकेट हॉल लेते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा

 Sunil Gavaskar said that Bumrah will not be surprised if he takes 5 wickets against Sri Lanka

दरअसल मोहाली टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी की कमान रोहित शर्मा ने उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह को दी है. उनके साथ टीम में मोहम्मद शमी के अनुभव को तवज्जो दिया गया है. जबकि इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है. भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर बुमराह "कम से कम दो बार 5 विकेट" लेते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. इस बारे में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

''अगर आप इन दो टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह से कम से कम दो पांच विकेट हॉल लेते हुए देखते हैं तो आश्चर्यचकित न हों. किसी भी तरह की परिस्थितियों में वह आपको शुरुआत में विकेट दिलाएगा. वह आपको कभी भी विकेट दिला सकता है.''

Tagged:

IND vs SL 1st Mohali Test 2022 jasprit bumrah sunil gavaskar