Sunil Gavaskar ने शिमरोन हेटमायर की पत्नी को लेकर किया भद्दा कमेंट, फैंस ने की कमेंट्री से हटाने की मांग

Published - 21 May 2022, 06:35 AM

Sunil Gavaskar Comment On Hetmyer wife

Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर अपनी बल्लेबाजी के अलावा कमेंट्री के लिए भी जाने जाते हैं। सुनील गावस्कर हिन्दी कमेंट्री के साथ इंग्लिश कमेंट्री भी करते हैं। वहीं 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते समय फैंस को हँसाने के लिए शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की पत्नी पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया है जिसके बाद वे बुरे फंस गए हैं।

Sunil Gavaskar ने शिमरोन की पत्नी के लिए किया गलत कमेंट

Sunil Gavaskar Comment On Hetmyer wife

शुक्रवार की शाम को हुए मुकाबले में शिमरोन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। वहीं जब हेटमायर टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए तब कमेंट्री बॉक्स पर बैठे सुनील गावस्कर ने शिमरोन हेटमायर की पत्नी को लेकर एक बद्द कमेंट कर दिया। सुनील को अपना ये कमेंट बहुत ही महंगा पड़ा।

दरअसल जब हेटरमायर क्रीज़ पर बल्लेबाजी करने आए तो वह खुद को बल्लेबाजी करने के लिए तैयार कर रहे थे। जिसके बाद ही सुनील ने कमेंट्री बॉक्स से एक अजीब सा कमेंट किया। तब सुनील गावस्कर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'शिमरन हेटमायर की पत्नी ने डिलिवर कर दिया है. क्या हेटमायर अब राजस्थान के लिए डिलिवर करेंगे?।

Sunil Gavaskar को हटाने की उठी मांग

Sunil Gavaskar Returned Unused Land in Mumbai

हाल ही में सुनील गावस्कर पिता बने हैं। जिस वजह से उन्हे बीच सीजन ही बायो बबल छोड़ कर अपने देख लौटना पड़ा था। हेटमायर को अपनी पत्नी के पास गयाना जाना पड़ा। जिसके बाद वह पिता बनने के बाद वापस लौटे हैं। हेटमायर की पत्नी पर गावस्कर के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सुनील गावस्कर की जमकर आलोचना कर रहे हैं और उन्हें कमेंट्री से हटाने की मांग की जा रही है।

https://twitter.com/im_deepayan161/status/1527703160180985856?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1527703160180985856%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Findian-premier-league-ipl-2022%2Frr-vs-csk-twitter-slams-sunil-gavaskar-after-he-says-shimron-hetmyers-wife-has-delivered-will-he-deliver%2F

अनुष्का को लेकर भी Sunil Gavaskar कर चुके हैं कमेंट

sunil gavaskar

सुनील गावस्कर के कहे इस कमेंट की बात करें तो इससे पहले भी सुनील गावस्कर अनुष्का शर्मा को लेकर गलत कमेंट कर चुके हैं। आईपीएल 2020 के दौरान गावस्कर का एक बयान तब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने कोहली की फॉर्म पर कमेंट किया था। जिसके बाद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर की आलोचना की थी। जिसके बाद गावस्कर ने कहा थी कि मेरे बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया।

Tagged:

IPL 2022 CSK vs RR sunil gavaskar CSK vs RR IPL 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर