"हर्षल पटेल की ऑस्ट्रेलिया में होगी पिटाई", सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sunil gavaskar fumes at question about harshal patel and says yaar pehle match toh hone do

Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अक्सर मीडिया में अपने बयानबाजी के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच उन्होंने हर्षल पटेल को लेकर भी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दे दी है जो शायद कुछ लोगों को पसंद न आए. इसके पीछे की वजह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में उनका चयन है. इस टूर्नामेंट के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम के बारे में अपने विचार साझा करने के दौरान उन्होंने (Sunil Gavaskar) एक चौंकाने वाला बयान दिया.

देखते हैं हर्षल की कैसे पिटाई हो सकती है- Sunil Gavaskar

 Sunil Gavaskar on Harshal Patel

दरअसल एक मीडिया चैनल पर लाइव क्वेश्चन-आंसर सेशन के दौरान दर्शकों में से एक के सवाल का गावस्कर ने बड़ा अजीबो गरीब बयान दिया. इस दौरान वो टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई 15 भारतीय सदस्यीय टीम के बारे में अपनी राय रख रहे थे. लेकिन जब उनसे हर्षल पटेल के बारे में एक सवाल किया गया तो उन्होंने चौंका दिया.

सवाल जवाब के दौरान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से एक दर्शक ने कहा ऑस्ट्रेलिया में हर्षल पटेल की पिटाई होगी, क्योंकि उनके पास पेस नहीं हैं और जिस तरह की पिच वहां होती हैं उसे देखते हुए उनके खिलाफ रन पड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में दिग्गज ने स्पोर्ट्स तक पर कहा,

"आगे जाकर देखेंगे ना कि उनकी पिटाई कैसे हो सकती है. आपने पहले से ही तय कर दिया पिटाई होगी. क्योंकि वो स्लो बॉलिंग करते हैं. यार पहले मैच तो होने दो, उसके बाद आप बोल सकते हैं कि ऐसा हो गया, वैसा हो गया."

हर्षल और बुमराह के पास अपनी लय हासिल करने का होगा अच्छा मौका

 Jasprit Bumrah-Harshal Patel

गावस्कर (Sunil Gavaskar) के अलावा बता दें कि एशिया कप 2022 टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले दोनों पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. ऐसे में अब दोनों ही इस बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करते हुए दिखाई देंगे. लेकिन उससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों के पास अपनी लाइन-लेंथ को सुधारने का अच्छा मौका होगा.

क्योंकि 20 सितंबर से भारत को अपनी ही सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलना है. ऐसे में इन दोनों ही सीरीज में दोनों गेंदबाजों के पास अपनी लय प्राप्त करने का सबसे बेहतर मौका होगा.

भारतीय बॉलिंग यूनिट को लेकर ऐसे हैं गावस्कर के विचार

Sunil Gavaskar

इसके अलावा बात करें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की तो उन्होंने भारतीय टीम की बॉलिंग यूनिट को लेकर कहा,

"भारत भुवनेश्वर कुमार (चौथे पेसर के रूप में) के साथ भी जा सकता है. लेकिन, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हालात क्या हैं और विपक्ष में कौन है. अगर घास है तो तीन पेसर और एक स्पिनर को शामिल करें. यदि बारिश का मौसम है या ओस है, तो आप एक और सीमर चुन सकते हैं. यह अच्छा है कि भारतीय टीम में बहुत सारे विकल्प हैं." 

sunil gavaskar jasprit bumrah harshal patel T20 World Cup 2022