भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले अफ्रीकी कप्तान के बयान पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने ही अंदाज में इस पर प्रतिक्रिया दी है. इस मुकाबले की शुरूआत से पहले डीन एल्गर (Dean Elgar) ने जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में भारतीयों पर हावी होने के प्रयास को लेकर टिप्पणी की थी. उनका कहना था कि जब हमने ऐसा किया तो भारतीय दबाव में आ गए. ऐसे में अफ्रीकी कप्तान के इस बयान पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने क्या कुछ कहा इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
डीन एल्गर के बयान पर गावस्कर ने अपने अंदाज में दी प्रतिक्रिया
केप टाउन मुकाबले से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीन एल्गर ने दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों के बीच हुई झड़प के बारे में जिक्र करते हुए कहा था,
‘‘वांडरर्स में हमने देखा कि जब हमने हावी होने का प्रयास किया तो भारतीय दबाव में आ गए और जब यह हमारे पक्ष में काम करता हो तो फिर अगले मैच में इस तरह का रवैया नहीं अपनाना मूर्खता होगी.’’
कप्तान के इस बयान के बारे में जब तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कमेंट्री के दौरान इस पर चर्चा हुई तो सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'हां, जब आप जीतते हैं तो आप ऐसा कह सकते हैं'. दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में भारत को दूसरे टेस्ट मैच में शिकस्त देते हुए सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली थी. इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया था.
दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच हुई जुबानी जंग
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की ओर से कप्तान एल्गर अंत तक क्रीज पर डटे रहे और 96 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखी गई. ऋषभ पंत और रासी वान डेर दुसें के बीच भी कहासुनी हुई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे पंत पर रासी ने कुछ कमेंट किया. जिसके बाद पंत इस कदर अपना आपा खो बैठे कि बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए.
पंत के इस तरह के शॉट सिलेक्शन की दिग्गजों ने भी जमकर आलोचना की थी. गौतम गंभीर से लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनके इस खराब शॉट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि जोहान्सबर्ग मैच में अंतिम पारी में बल्लेबाजी करने उतरे वान दुसें को पंत ने भी निशाना बनाया और विकेट के पीछे से उन पर लगातार तंज कसते रहे. जिस पर बिना ध्यान दिए दुसें क्रीज पर जमे रहे और अपनी टीम की जीत में 40 रन का अहम योगदान दिया था.